ETV Bharat / state

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में सिरसा से BJP उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया EXCLUSIVE - हरियाणा का चक्रव्यूह में प्रदीप रातुसरिया

ईटीवी भारत की टीम ने सिरसा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप रातुसरिया से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो किन मुद्दों के साथ विधानसभा चुनाव में उतरे हैं.

BJP उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया से एक्सक्लूसिव बातचीत
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 2:26 PM IST

सिरसाः बीजेपी ने सोमवार शाम को सिरसा जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सिरसा सीट पर बीजेपी ने प्रदीप रातुसरिया को टिकट दिया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप रातुसरिया से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो किन-किन मुद्दों के साथ विधानसभा चुनाव में उतरे हैं.

टिकट के लिए पहले से आश्वस्त थे
सिरसा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया ने टिकट मिलने पर पार्टी का आभार जताया है. प्रदीप रातुसरिया और उनके समर्थकों में भारी जोश देखने को मिला. उन्होंने कहा कि सिरसा से अपनी टिकट के लिए वो पहले से ही आश्वस्त थे.

BJP उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया से एक्सक्लूसिव बातचीत

वहीं टिकट मिलने पर खुशी को लेकर प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि जिस तरह से एक परीक्षार्थी को परीसा पास करने पर खुशी होती है, आज वही खुशी मुझे भी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि उनको टिकट मिलने से उनके समर्थकों में भी खुशी का माहौल है.

'एक साल में होगा विकास'
वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सिरसा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विकास के सपने को पूरा करेंगे.

प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि प्रदेश और जिले के विकास के मुद्दे को लेकर हम सिरसा की जनता के बीच में जाएंगे. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि लोकल ग्राउंड की जो भी समस्या है, उसे एक साल में पूरा कर लिया जाएगा.

'नशे को करेंगे खत्म'
सिरसा में बढ़ते नशे को लेकर प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि आज सिरसा में सबसे बड़ी समस्या नशे की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए नशा मुक्त सिरसा भी हमारा मुख्य मुद्दा है. वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही आने वाले समय में वो सिरसा से नशे की खेप को उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी मुख्य प्राथमिकता सिरसा का विकास है.

'पूरे हरियाणा में नहीं कोई मुकाबला'
विधानसभा चुनाव में विपक्ष से मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा कि सिरसा तो दूर बीजेपी का हरियाणा में भी कोई मुकाबला नहीं है. अपनी जीत को आश्वस्त प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से वो जीत हासिल करेंगे. यही नहीं सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचों विधानसभा सीटों पर भी बीजेपी कमल खिलाएगी.

सीएम के करीबी हैं रातुसरिया
टिकट की घोषणा होते ही टिकटार्थियों के समर्थकों ने लड्डू बांटे और बधाईयां दी. प्रदीप रातुसरिया मुख्यमंत्री के नजदीकी हैं और वे बीजेपी के किसी भी गुट में शामिल नहीं है. पिछली बार सिरसा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री लछमन दास अरोड़ा की राजनीतिक वारिस सुनीता सेतिया को टिकट दी गई थी. वे चुनाव में तीसरे नंबर पर रहीं. सुनीता सेतिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं थी, लेकिन अबकी बार उन्हें टिकट नहीं दिया.

ये भी पढ़ेंः 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर से एक्सक्लूसिव बातचीत

सिरसाः बीजेपी ने सोमवार शाम को सिरसा जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सिरसा सीट पर बीजेपी ने प्रदीप रातुसरिया को टिकट दिया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप रातुसरिया से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि वो किन-किन मुद्दों के साथ विधानसभा चुनाव में उतरे हैं.

टिकट के लिए पहले से आश्वस्त थे
सिरसा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया ने टिकट मिलने पर पार्टी का आभार जताया है. प्रदीप रातुसरिया और उनके समर्थकों में भारी जोश देखने को मिला. उन्होंने कहा कि सिरसा से अपनी टिकट के लिए वो पहले से ही आश्वस्त थे.

BJP उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया से एक्सक्लूसिव बातचीत

वहीं टिकट मिलने पर खुशी को लेकर प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि जिस तरह से एक परीक्षार्थी को परीसा पास करने पर खुशी होती है, आज वही खुशी मुझे भी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि उनको टिकट मिलने से उनके समर्थकों में भी खुशी का माहौल है.

'एक साल में होगा विकास'
वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सिरसा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विकास के सपने को पूरा करेंगे.

प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि प्रदेश और जिले के विकास के मुद्दे को लेकर हम सिरसा की जनता के बीच में जाएंगे. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि लोकल ग्राउंड की जो भी समस्या है, उसे एक साल में पूरा कर लिया जाएगा.

'नशे को करेंगे खत्म'
सिरसा में बढ़ते नशे को लेकर प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि आज सिरसा में सबसे बड़ी समस्या नशे की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए नशा मुक्त सिरसा भी हमारा मुख्य मुद्दा है. वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही आने वाले समय में वो सिरसा से नशे की खेप को उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हमारी मुख्य प्राथमिकता सिरसा का विकास है.

'पूरे हरियाणा में नहीं कोई मुकाबला'
विधानसभा चुनाव में विपक्ष से मुकाबले को लेकर उन्होंने कहा कि सिरसा तो दूर बीजेपी का हरियाणा में भी कोई मुकाबला नहीं है. अपनी जीत को आश्वस्त प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से वो जीत हासिल करेंगे. यही नहीं सिरसा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांचों विधानसभा सीटों पर भी बीजेपी कमल खिलाएगी.

सीएम के करीबी हैं रातुसरिया
टिकट की घोषणा होते ही टिकटार्थियों के समर्थकों ने लड्डू बांटे और बधाईयां दी. प्रदीप रातुसरिया मुख्यमंत्री के नजदीकी हैं और वे बीजेपी के किसी भी गुट में शामिल नहीं है. पिछली बार सिरसा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री लछमन दास अरोड़ा की राजनीतिक वारिस सुनीता सेतिया को टिकट दी गई थी. वे चुनाव में तीसरे नंबर पर रहीं. सुनीता सेतिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं थी, लेकिन अबकी बार उन्हें टिकट नहीं दिया.

ये भी पढ़ेंः 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर से एक्सक्लूसिव बातचीत

Intro:एंकर भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया को सिरसा से टिकट दी गई है। टिकट मिलने की सूचना मिलते ही प्रदीप रातुसरिया के आवास पर कार्यकर्ताओं का बधाई देने के लिए ताँता लग गया। ढोल नगाड़ों में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने टिकट का जश्न मनाया। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदीप रातुसरिया ने अपनी जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने रूठे हुए नेताओं से तालमेल बैठाकर उन्हें मनाया जाएगा। आपको बता दे कि प्रदीप रातुसरिया आरएसएस के कद्दावर नेता है और उनके पिता महावीर प्रसाद रातुसरिया भी लंबे समय तक आरएसएस के नेता रह चुके है और इस समय भाजपा के जिला महामंत्री रहे है।

Body:वीओ 1 उन्होंने कहा कि वे टिकट को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे कुछ दिन पहले ही लोग टिकट को लेकर चर्चा कर रहे थे लेकिन उन्होंने खुद को टिकट मिलने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि सिरसा में किसी से भी कोई मुकाबला नहीं है और वे ही चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट मिलने से अगर कोई नेता नाराज होता है तो उनसे बातचीत कर मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा से जीतने के बाद सिरसा में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाएंगे।

बाइट प्रदीप रातुसरिया , भाजपा उम्मीदवार।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.