सिरसा: हरियाणा में चुनाव अगले साल होने हैं लेकिन सूबे में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत अभी से झोंक दी है. इसी कड़ी में बीजेपी भी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है. जिसके चलते 18 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह सिरसा में रैली के जरिए हरियाणा में बीजेपी का चुनावी का आगाज करेंगे. बीजेपी का कहना है कि ये चुनावी रैलियों की शुरुआत है.
ये भी पढ़ें: 18 जून को सिरसा में होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली, डीजीपी ने लिया तैयारियों का जायजा
रैली के विरोध की रणनीति: 18 जून को सिरसा सिरसा में अमित शाह को विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है. किसान, सरपंच और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पहले से शाह की रैली का विरोध करने का ऐलान किया है. अमित शाह की रैली का विरोध करने के लिए किसानों ने सिरसा जाट धर्मशाला, सरपंचों ने गांव दबड़ा और आम आदमी पार्टी ने लघु सचिवालय के सामने बैठक की. सरपंचों ने गांव और शहर में अमित शाह गो बेक और नो एंट्री के बैनर भी लगा दिए हैं.
सरपंच करेंगे विरोध: सरपंचों ने अमित शाह की रैली के विरोध में गांव में पोस्टर अभियान चलाया है. सरपंचों ने कहा कि सरकार इस कदर बौखला गई है कि अब बीजेपी को ओछी राजनीति करनी पड़ रही है. सरपंचों ने कहा कि हम सरकार से बातचीत करना चाहते हैं लेकिन सरकार हमारी मांग मान नहीं रही है. सरपंचों को बार बार आंदोलन करने के लिए बीजेपी मजबूर कर रही है. सरपंचों ने अमित शाह गो बैक और नौ एंट्री वाले पोस्टर जिलेभर में लगा दिये हैं. सरपंचों ने कहा कि रैली में जाकर अमित शाह का डटकर विरोध करेंगे. सरपंच ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे हैं.
पोस्टर के जरिए AAP का शाह पर निशाना: आम आदमी पार्टी ने भी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पांच सवाल किए हैं. इन सवालों के पोस्टर पूरे शहर में लगा दिए गये हैं. आम आदमी पार्टी ने अमित शाह से 5 सवाल किये हैं. पहला सवाल है कि परिवार पहचान पत्र की गलतियों को कब तक ठीक किया जाएगा. दूसरा सवाल, नगर परिषद सिरसा के अधिकारियों द्वारा टेंडर प्रणाली में 40 फीसदी कमीशन की जबरन वसूली कब बंद होगी.
तीसरा सवाल, नगर निगम परिषद में सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद भी प्रॉपर्टी आईडी में भ्रष्टाचार और पेंडिंग पड़ी प्रॉपर्टी NDC पर जवाब मांगा है. इसके अलावा तहसील कार्यालयों में बड़े स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार और जनता को तहसीलों में काम करवाने के लिए मजबूरी में रिश्वत देने पर भी जवाब मांगा गया है. साथ ही जिले में नशे से प्रतिदिन युवाओं की हो रही मौत और नशे की तस्करी को रोकने के लिए जवाब मांगा गया है.
किसान भी करेंगे रैली का विरोध: किसानों ने शुक्रवार की बैठक में फैसला किया की जगह-जगह पर काले झंडे लगाकर अमित शाह की रैली का विरोध करेंगे. किसान नेता लखविंदर सिंह अलीकों ने कहा कि अमित शाह अपने 9 सालों में किए गए विकास कार्यों को गिनवाने के लिए सिरसा पहुंच रहे हैं जबकि हम 9 साल में लोगों के साथ धोखे की जानकारी देंगे. इसलिए वो लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं कि अमित शाह की रैली का बहिष्कार करें. गांवों में काले झंडे लगाए गए हैं. किसानों ने कहा कि हम अमित शाह का पुतला जलायेंगे.
ये भी पढ़ें: Amit Shah Rally in Sirsa: रैली से पहले विपक्षी पार्टियों और किसान नेताओं को थमाए नोटिस, जानें पूरा मामला