ETV Bharat / state

जीपीएस किंगरा का विरोधियों पर तीखा हमला, BJP पर लगाए भ्रष्टाचारी के आरोप - डबवाली

एडवोकेट जीपीएस किंगरा ने डबवाली में एक निजी रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान किंगरा ने विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

प्रेस वार्ता करते जीपीएस किंगरा
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 3:20 AM IST

सिरसाः डबवाली तहसीलदार पर हमला बोलते हुए जीपीएस किंगरा ने पिछले सप्ताह गांव के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो डालने के मामले में दोषी तहसीलदार पर रिश्वत मामले में मामला दर्ज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और ग्रामीणों के साथ कमेटी बना लोगों को जागरूक करेंगे.

जीपीएस किंगरा का विरोधियों पर तीखा हमला

उन्होंने ने सीधे तौर पर डबवाली में तहसील में चल रहे भ्रष्टाचार पर मोर्चा खोलते हुए बीजेपी, कांग्रेस और इनैलो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबवाली में विपक्ष और सरकार मिलीभगत से नशा बिकवा रही है जो बीजेपी नेताओं की नाकामयाबी है.

सिरसाः डबवाली तहसीलदार पर हमला बोलते हुए जीपीएस किंगरा ने पिछले सप्ताह गांव के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो डालने के मामले में दोषी तहसीलदार पर रिश्वत मामले में मामला दर्ज करने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और ग्रामीणों के साथ कमेटी बना लोगों को जागरूक करेंगे.

जीपीएस किंगरा का विरोधियों पर तीखा हमला

उन्होंने ने सीधे तौर पर डबवाली में तहसील में चल रहे भ्रष्टाचार पर मोर्चा खोलते हुए बीजेपी, कांग्रेस और इनैलो पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डबवाली में विपक्ष और सरकार मिलीभगत से नशा बिकवा रही है जो बीजेपी नेताओं की नाकामयाबी है.


---------- Forwarded message ---------
From: Gurvinder Pannu <gvpannudabwali@gmail.com>
Date: Sat, 29 Jun 2019
Subject: Dabwali script and files link
To: Haryana News <harnews@gmail.com>



डबवाली में जीपीएस किंगरा ने की प्रेस कांफ्रेंस, डबवाली में भ्रष्टाचार पर खोला मोर्चा 
हरियाणा सरकार को लिखा पत्र
बोले डबवाली तहसीलदार पर हो मामला दर्ज 
इनेलो कांग्रेस भाजपा पर किये तीखे वार 


मंडी डबवाली -------------
सिरसा से एडवोकेट जीपीएस किंगरा ने डबवाली में एक निजी रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया जहां किंगरा ने सीधे तौर पर डबवाली तहसीलदार पर हमला बोलते हुए पिछले सप्ताह गांव के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो डालने के मामले में दोषी तहसीलदार पर रिश्वत मामले में मामला दर्ज करने की बात कही
उन्होंने कहा कि वे अब पूरे जिले सिरसा में भृष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे व ग्रामीणों के साथ कमेटी बना लोगो जागरूक करेंगे

उन्होंने ने सीधे तौर पर डबवाली में तहसील में चल रहे भृष्टाचार पर मोर्चा खोलते हुए भाजपा कांग्रेस व इनैलो पर जम कर हमला बोला उन्होंने कहा कि डबवाली में विपक्ष और सरकार मिलीभगत से नशा बिकवा रही है जोकि भाजपा की नालायकी है।


बाईट जीपीएस किंगरा

--
STORY SLUG...
REPORTER- GURVINDER PANNU 
MANDI DABWALI 
MOB- 9466558422 , 9396280002

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.