सिरसाः हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी इस बार की विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है.
सिरसा से चुनाव लड़ेंगे गोपाल कांडा
विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की तैयारियों के बारे में मीडिया से बात करते हुए हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा ने कहा कि वह खुद सिरसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और उनके भाई गोबिंद कांडा रानियां से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. वहीं पार्टी के बाकी 4 उम्मीदवारों की घोषणा 30 सितंबर या 1 अक्टूबर को कर दी जाएगी.
1 अक्टूबर को करेंगे नामांकन
इस दौरान गोपाल कांडा ने बताया कि वह और गोबिंद कांडा 1 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वह सिरसा के नेहरु पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और उसके बाद अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के दफ्तर में पहुंचकर नामांकन करेंगे.
विवादों से रहा है गोपाल कांडा का नाता
साल 2009 में बनी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में गोपाल कांडा हरियाणा के गृह राज्यमंत्री बने थे. बाद में एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में नाम आने के बाद गोपाल कांडा को गृह राज्य मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी और जेल की हवा तक खानी पड़ी थी.
इसके बाद 2014 के विधानसभा चुनाव पहले गोपाल कांडा ने अपनी नई पार्टी हरियाणा लोकहित पार्टी का गठन किया. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी गोपाल कांडा की पार्टी ने हरियाणा में अपना दमखम दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन मोदी लहर में खुद गोपाल कांडा को हार का मुंह देखना पड़ा और पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई थी.
ये भी पढ़ें- BJP छोड़ इनेलो में फिर शामिल हुई अनिता खांडा, सांसद रमेश कौशिक पर लगाए गंभीर आरोप