ETV Bharat / state

जल्द पूरा होगा सिरसा वासियों का मेडिकल कॉलेज का सपना! विधायक ने दिए संकेत - जल्द शुरू होगा मेडिकल कॉलेज सिरसा

सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने संकेत दिए हैं कि सिरसा में जल्द मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि वो इसके लिए लगातार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं.

gopal kanda
सिरसा से विधायक गोपाल कांडा
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 5:09 PM IST

सिरसा: हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण से सिरसा सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा. मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू हो, इसके लिए वो गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे.

इसके साथ ही गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान मेडिकल कॉलेज और सिरसा में अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएं दिलवाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी. सरकार से भी लगातार इस सिलसिले में बातचीत की जाती रही है. उसी का नतीजा है कि सिरसा को अब मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है.

जल्द पूरा होगा सिरसा वासियों का मेडिकल कॉलेज का सपना!

ये भी पढ़िए: नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित 220 लोगों को मिली छुट्टी

उन्होंने कहा कि वो लगातार मुख्यमंत्री से सिरसा की समस्याओं को लेकर मिलते रहे हैं और मुख्यमंत्री ने भी सिरसा को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. आगामी बजट में सिरसा को विकास कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा धनराशि मिले इसका प्रयास किया जाएगा.

सरकार बनी है तो चलेगी भी-गोपाल कांडा

एक सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा कि सरकार गिरने को लेकर विपक्ष की बयानबाजी में कोई दम नहीं है. सरकार बनी है और चलेगी भी. उन्होंने इनेलो पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में इनेलो की हालत पतली है. सिरसा में इनेलो के उम्मीदवार जमानत तक बचा नहीं पाए.

बजट से गोपाला कांडा को उम्मीद

गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के विकास के लिए सरकार से और ज्यादा धनराशि मांगी जाएगी. कांडा ने कहा कि उन्हें बजट से उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री और सरकार का रुख साकारत्मक है. सिरसा में नगर परिषद के प्रधान का चुनाव और ऑटो मार्केट का विकास सहित तमाम मुद्दे हैं. सभी के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं.

सिरसा: हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण से सिरसा सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा. मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द शुरू हो, इसके लिए वो गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करेंगे.

इसके साथ ही गोपाल कांडा ने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान मेडिकल कॉलेज और सिरसा में अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएं दिलवाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी. सरकार से भी लगातार इस सिलसिले में बातचीत की जाती रही है. उसी का नतीजा है कि सिरसा को अब मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है.

जल्द पूरा होगा सिरसा वासियों का मेडिकल कॉलेज का सपना!

ये भी पढ़िए: नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित 220 लोगों को मिली छुट्टी

उन्होंने कहा कि वो लगातार मुख्यमंत्री से सिरसा की समस्याओं को लेकर मिलते रहे हैं और मुख्यमंत्री ने भी सिरसा को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. आगामी बजट में सिरसा को विकास कार्यों के लिए ज्यादा से ज्यादा धनराशि मिले इसका प्रयास किया जाएगा.

सरकार बनी है तो चलेगी भी-गोपाल कांडा

एक सवाल के जवाब में गोपाल कांडा ने कहा कि सरकार गिरने को लेकर विपक्ष की बयानबाजी में कोई दम नहीं है. सरकार बनी है और चलेगी भी. उन्होंने इनेलो पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में इनेलो की हालत पतली है. सिरसा में इनेलो के उम्मीदवार जमानत तक बचा नहीं पाए.

बजट से गोपाला कांडा को उम्मीद

गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के विकास के लिए सरकार से और ज्यादा धनराशि मांगी जाएगी. कांडा ने कहा कि उन्हें बजट से उम्मीदें हैं. मुख्यमंत्री और सरकार का रुख साकारत्मक है. सिरसा में नगर परिषद के प्रधान का चुनाव और ऑटो मार्केट का विकास सहित तमाम मुद्दे हैं. सभी के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.