सिरसा: सैनपाल कोठा निवासी मंगल सिंह से तेजधार हथियार के जोर पर पर्स छीन कर भाग गए. पीड़ित मंगल सिंह कुछ दूरी पर स्थित ढाणी में पहुंचा और इस मामले की सूचना पुलिस को दी.
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह गांव से कपास लेकर ऐलनाबाद की कॉटन मील में लेकर गया हुआ था. जहां उसने 49 क्विंटल कपास बेच कर और उसका भुगतान लेकर अपने गांव सैनपाल कोठा वापस आ रहा था. ढुढियांवाली से बाहिया रोड पर एक व्यक्ति रोड एक्सीडेंट का बहाना कर सहायता मांग रहा था.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद: ज्वेलरी की दुकान से 40 लाख की चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
जब वह ट्रैक्टर रोककर नीचे उतरा तो अचानक झाड़ियों से तीन लोग बाहर निकल आए. जिनमें से एक ने उस पर चादर डाल दी और दूसरे ने उसे पकड़ लिया. बदमाशों ने उसपर हमला कर उसका पर्स भी छीन लिया और फरार हो गए.जीवन नगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगदीश सिला ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपि दोस्त हैं और नशा करते हैं. चिट्टे का नशा करने के लिए उन्हें रुपये की जरूरत थी. पहले वे ऐलनाबाद गए और वहां उन्होंने किसान को फैक्ट्री में जाते देखा.
वापसी में जब किसान ट्रैक्टर लेकर चला कर जा रहा रहा था तो उन्होंने उसका पीछा किया और फिर आगे निकलकर रोड एक्सीडेंट का बहाना कर उससे पैसे छीन लिए. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा और उनका रिमांड मांगा जाएगा ताकि नकदी बरामद हो सके. जबकि मोटरसाइकिल पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है.