सिरसा: जिले में बुधवार को मानसून की पहली बारिश हुई. जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल उठे. तो वहीं आम लोगों को गर्मी से राहत मिली. आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग ने भी 25 जून को मानसून के आने की संभावना जताई थी जून महीने के आखिरी हफ्ते में मानसून के आने से आमजनो को गर्मी से राहत मिली है. मंगलवार तक सिरसा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस था. लेकिन आज बारिश होने के बाद करीब 10 डिग्री तापमान नीचे दर्ज किया गया.
किसानों राम कुमार और सतनाम सिंह ने बताया कि आज सिरसा में मानसून की पहली बारिश हुई है. जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही बारिश हो रही है. जो ग्वार ,बाजरा, नरमे कपास और धान की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी.
ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाला: बर्खास्त इंस्पेक्टर जसबीर ने की थी FIR से नाम हटवाने की कोशिश
उन्होंने बताया कि बारिश 15 दिन पहले होती तो और भी अच्छा होता. गर्मी बढ़ने से उनकी फसल झुलस रही थी. लेकिन अब बारिश होने से उनकी फसल एक बार फिर हरी भरी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि अगर बारिस ऐसे ही होती रही तो वो धान की रोपाई शुरू कर देंगे.