ETV Bharat / state

सिरसा में गेहूं खरीद केंद्र पर शेड ना होने से परेशान आढ़ती और किसान - सिरसा की खबर

सिरसा गेहूं खरीद केंद्रों पर किसान और आढ़तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्रो पर ना शेड है और न ही प्रशासन की ओर से अनाज उठान की कोई उचित व्यवस्था की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

wheat procurement center in sirsa
wheat procurement center in sirsa
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:25 PM IST

सिरसा: प्रदेश भर में गेहूं की खरीद के साथ सिरसा में भी गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. जिला प्रशासन और मार्केट कमेटी की ओर से अनाज मंडी और खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद को लेकर उचित प्रबंध करना का दावा प्रशासन की ओर किया जा रहा है, लेकिन किसान प्रशासन के इन दावों से संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहे है. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि खरीद केंद्रो पर गेहूं की खरीद में कई तरह की दिक्कत आ रही हैं.

किसानों का कहना है कि प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए प्रबंध तो अच्छे किए हैं लेकिन यहां खरीदारी में कई तरह की परेशानी आ रही है. कई जगह प्रशासन की ओर से ऐसे केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर शेड की भी व्यवस्था नहीं है. किसानों का अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा है. कल गेहूं लेकर आए थे जिसकी तौल अभी तक नहीं हुई है.

बीती रात बारिश की वजह से गेहूं में नई नमी आ गई है. जिसकी वजह से इसकी विक्री के लिए हमें और भी इंतजार करना पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें खरीद के लिए एक दिन पहले रात 9 बजे मैसेज करता है. हमारे पास इतनी जल्दी न तो मशीन होती है और न ही कोई लेबर, हमें सबकुछ बहुत जल्दी-जल्दी मैनेज करना पड़ता है. अगर देर हो जाए तो हमारी फसल की खरीद का नंबर चला जाता है. हम चाहते हैं कि ये मैसेज हमें कम से कम 2 दिन पहले किया जाए.

wheat procurement center in sirsa
गेहूं खरीद केंद्र पर अनाज का अंबार

साथ ही किसानों का कहना है कि एक मार्केट कमेटी की ओर से उनको सिर्फ 100 क्विंटल गेहूं खरीद का टोकन ही मिल रहा है. हम अगर ट्राली में 105 या 100 क्विंटल गेहूं लेकर आ रहे हैं तो खरीद सिर्फ 100 क्विंटल खरीदा जाता है बाकि का हमको घर ले जाना पड़ता है. इस टोकन की लिमिट को खत्म किया जाए.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

वहीं किसानों की फसल खरीद रहे आढ़तियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि उन्हें समय पर बारदाना नहीं मिल रहा है. जितना अनाज खरीदा गया है, उसका भी उठान नहीं हो पाया है. दूसरे किसानों को अनाज रखने की जगह नहीं मिल रही. हमारी प्रशासन से मांग है कि इस अनाज को जल्द से जल्द उठाया जाए.

सिरसा: प्रदेश भर में गेहूं की खरीद के साथ सिरसा में भी गेहूं की खरीद शुरू हो गई है. जिला प्रशासन और मार्केट कमेटी की ओर से अनाज मंडी और खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद को लेकर उचित प्रबंध करना का दावा प्रशासन की ओर किया जा रहा है, लेकिन किसान प्रशासन के इन दावों से संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहे है. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि खरीद केंद्रो पर गेहूं की खरीद में कई तरह की दिक्कत आ रही हैं.

किसानों का कहना है कि प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए प्रबंध तो अच्छे किए हैं लेकिन यहां खरीदारी में कई तरह की परेशानी आ रही है. कई जगह प्रशासन की ओर से ऐसे केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर शेड की भी व्यवस्था नहीं है. किसानों का अनाज खुले आसमान के नीचे पड़ा है. कल गेहूं लेकर आए थे जिसकी तौल अभी तक नहीं हुई है.

बीती रात बारिश की वजह से गेहूं में नई नमी आ गई है. जिसकी वजह से इसकी विक्री के लिए हमें और भी इंतजार करना पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें खरीद के लिए एक दिन पहले रात 9 बजे मैसेज करता है. हमारे पास इतनी जल्दी न तो मशीन होती है और न ही कोई लेबर, हमें सबकुछ बहुत जल्दी-जल्दी मैनेज करना पड़ता है. अगर देर हो जाए तो हमारी फसल की खरीद का नंबर चला जाता है. हम चाहते हैं कि ये मैसेज हमें कम से कम 2 दिन पहले किया जाए.

wheat procurement center in sirsa
गेहूं खरीद केंद्र पर अनाज का अंबार

साथ ही किसानों का कहना है कि एक मार्केट कमेटी की ओर से उनको सिर्फ 100 क्विंटल गेहूं खरीद का टोकन ही मिल रहा है. हम अगर ट्राली में 105 या 100 क्विंटल गेहूं लेकर आ रहे हैं तो खरीद सिर्फ 100 क्विंटल खरीदा जाता है बाकि का हमको घर ले जाना पड़ता है. इस टोकन की लिमिट को खत्म किया जाए.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

वहीं किसानों की फसल खरीद रहे आढ़तियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि उन्हें समय पर बारदाना नहीं मिल रहा है. जितना अनाज खरीदा गया है, उसका भी उठान नहीं हो पाया है. दूसरे किसानों को अनाज रखने की जगह नहीं मिल रही. हमारी प्रशासन से मांग है कि इस अनाज को जल्द से जल्द उठाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.