सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by election) को लेकर सभी पार्टियों की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ हलोपा नेता गोविंद कांडा हलोपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी द्वारा गोविंद कांडा को ऐलनाबाद चुनाव के लिए प्रत्याशी उतारा जाएगा. जहां एक ओर प्रत्याशी को लेकर कश्मकश बनी हुई है वहीं दूसरी ओर तीन कृषि कानूनों को लेकर पिछले 1 वर्ष से आंदोलन कर रहे किसानों ने बीजेपी-जेजेपी नेताओं के विरोध का एलान किया हुआ है.
किसानों की ओर से कहा गया है कि बीजेपी-जेजेपी व हलोपा का कोई भी कार्यकर्ता या नेता यदि चुनाव प्रचार के लिए गांवों में आते हैं तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. उसी के चलते किसानों द्वारा आज सिरसा की अनाज मंडी में बीजेपी नेता गोविंद कांडा के जन्मदिन को लेकर लगे पोस्टरों को फाड़ा गया. 5 अक्टूबर यानी के आज के ही दिन गोविंद कांडा का जन्मदिन है. किसान नेता गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि सूचना मिली की किसी बीजेपी नेता के जन्मदिवस को लेकर सिरसा की अनाज मंडी में पोस्टर लगा हुआ है और उस राजनेता का जन्मदिवस मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए आज उम्मीदवार फाइनल करेगी बीजेपी, दिल्ली पहुंचे गोविंद कांडा
उन्होंने बताया कि जब हम वहां पहुंचे तो देखा की हलोपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए गोविंद कांडा का पोस्टर वहां लगा हुआ है. जब इस विषय को लेकर हमारी सब्जी मंडी एसोसिएशन से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी की तरफ से ये पोस्टर नहीं लगाया गया है, ये उन्होंने खुद ही लगवाया है. जिसके बाद हमारे किसान साथियों व सब्जी मंडी एसोसिएशन व मजदूर भाइयों द्वारा पोस्टर को फाड़ दिया गया और गोविंद कांडा के जन्मदिवस के कार्यक्रम को रद्द किया गया. उन्होंने बताया कि इस तरह के काम करके ये आपसी भाईचारा खराब करने का काम कर रहे हैं.
किसान नेता ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आह्वान किया गया है कि बीजेपी जेजेपी द्वारा जहां कहीं कार्यक्रम किया जाए उसका बढ़-चढ़कर विरोध किया जाए. उन्होंने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान की पालना करते हुए जहां कहीं भी बीजेपी व जेजेपी द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा किसान संगठनों द्वारा उनका विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय चौटाला होंगे इनेलो के उम्मीदवार
ऐलनाबाद विधानसभा सीट खाली क्यों हुई?- सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट (Ellenabad Assembly Seat) इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी. अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दिया था. अभय सिंह चौटाला मौजूदा हरियाणा विधानसभा में इनेलो के एकमात्र विधायक थे. अभय चौटाला ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पवन बेनीवाल (Pawan Beniwal) को हराया था. अभय चौटाला को उस वक्त 57 हजार 55 वोट मिले थे.