ETV Bharat / state

बीजेपी की तिरंगा यात्रा का जवाब! किसान भी 15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा यात्रा

तीन नए कृषि कानूनों की लड़ाई काफी लंबे समय से किसान लड़ रहे हैं. अब इसमें नया मोड़ ये है कि जहां बीजेपी हरियाणा में तिरंगा यात्रा निकाल रही है तो वहीं किसानों ने भी 15 अगस्त को सिरसा में तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है.

sirsa farmer
sirsa farmer
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 9:05 PM IST

सिरसाः 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान जिले में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. दरअसल किसान पिछले लगभग 9 महीने से किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने दिल्ली के चारों ओर के अलावा भी अलग-अलग शहरों में नए मोर्चे बना रखे हैं. इसी कड़ी सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भी किसानों ने पक्का मोर्चा बनाया हुआ है. भारतीय किसान यूनियन के चढ़ूनी ग्रुप के बैनर तले ये मोर्चा चल रहा है.

सिरसा के इस मोर्चे पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया था. जिसमें फैसला लिया गया कि आगामी 15 अगस्त को जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता सिकंदर रोड़ी ने कहा कि हम तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी जो तिरंगा यात्रा निकाल रही है वो एक ढोंग है. बीजेपी तिरंगा यात्रा के नाम पर प्रोपेगंडा चलाने की कोशिश कर रही है.

किसान नेता ने आगे बताया कि इस तिरंगा यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी कुछ दिन बाद दे दी जाएगी. इसके अलावा किसान सिरसा में बड़े स्तर पर महापंचायत का भी आयोजन करेंगे. जिसमें संयुक्त मोर्चा से भी कई बड़े किसान नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में छात्रों को मिल रही तरीख पर तारीख...लगभग हर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक!

आपको बता दें कि जहां एक तरफ किसान दिल्ली को घेरे बैठे हैं और तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अब तिरंगा यात्रा निकालकर किसानों के प्रदर्शन का असर कम करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा किसानों ने ये भी ऐलान किया है कि वो 15 अगस्त को अपने सभी मोर्चों पर तिरंगा फहराएंगे.

सिरसाः 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान जिले में तिरंगा यात्रा निकालेंगे. दरअसल किसान पिछले लगभग 9 महीने से किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों ने दिल्ली के चारों ओर के अलावा भी अलग-अलग शहरों में नए मोर्चे बना रखे हैं. इसी कड़ी सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में भी किसानों ने पक्का मोर्चा बनाया हुआ है. भारतीय किसान यूनियन के चढ़ूनी ग्रुप के बैनर तले ये मोर्चा चल रहा है.

सिरसा के इस मोर्चे पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया था. जिसमें फैसला लिया गया कि आगामी 15 अगस्त को जिले में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता सिकंदर रोड़ी ने कहा कि हम तिरंगा यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी जो तिरंगा यात्रा निकाल रही है वो एक ढोंग है. बीजेपी तिरंगा यात्रा के नाम पर प्रोपेगंडा चलाने की कोशिश कर रही है.

किसान नेता ने आगे बताया कि इस तिरंगा यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी कुछ दिन बाद दे दी जाएगी. इसके अलावा किसान सिरसा में बड़े स्तर पर महापंचायत का भी आयोजन करेंगे. जिसमें संयुक्त मोर्चा से भी कई बड़े किसान नेता शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में छात्रों को मिल रही तरीख पर तारीख...लगभग हर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक!

आपको बता दें कि जहां एक तरफ किसान दिल्ली को घेरे बैठे हैं और तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अब तिरंगा यात्रा निकालकर किसानों के प्रदर्शन का असर कम करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा किसानों ने ये भी ऐलान किया है कि वो 15 अगस्त को अपने सभी मोर्चों पर तिरंगा फहराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.