ETV Bharat / state

सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान - कृषि कानून खिलाफ किसान प्रदर्शन सिरसा

सिरसा में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि दुष्यंत चौटाला और रणजीत सिंह चौटाला जब तक बीजेपी का साथ नहीं छोड़ेंगे. तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे.

farmers strike against agricultural laws in shahid bhagat singh stadium sirsa
सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:42 PM IST

सिरसा: किसानों ने आगामी आंदोलन के लिए सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने एहतियातन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के आवास के आसपास बैरिकेड लगा दिए गए हैं और नेताओं के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. किसानों का कहना है कि जब तक दोनों नेता बीजेपी का साथ नहीं छोड़ देते. तब तक वो यहां बैठे रहेंगे.

किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि गुरुवार को एक बार फिर आगामी रणनीति के लिए किसान एकत्रित किए गए है. जिसमें किसानों द्वारा पक्का मोर्चा लगा दिया गया है. गांव की कमेटियां बनायी गयी है. जिलों के सारे पदाधिकारी आए हुए है और सभी ने यही निर्णय किया है कि ये मोर्चा तब तक चलेगा. जब तक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बीजेपी का साथ नहीं छोड़ देते और किसान विरोधी तीन काले कानून जब तक वापस नहीं लेते तब तक ये धरना ऐसे ही चलता रहेगा.

सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

उन्होंने कहा कि किसानों की गांव-गांव में ड्यूटी लगाई गई है और हर दिन अलग-अलग गांव के किसान यहां धरने पर बैठेंगे. प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा बदल सकती है पर आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.

किसान नेत्री प्रोमिला सहारन ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से किसान बैठे थे, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने सरकार की मिलीभगत के साथ इस धरने को भंग करने की कोशिश की. जिसमें वो नाकामयाब रहे. उन्होंने किसानों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि सुबह किसानों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ समय के बाद उनकी रिहाई हो गयी. सभी किसानों ने इसके बाद निर्णय लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से ऐसे ही चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में क्रेशर यूनियन जिला प्रधान पर बदमाशों ने फायरिंग की

सिरसा: किसानों ने आगामी आंदोलन के लिए सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन ने एहतियातन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के आवास के आसपास बैरिकेड लगा दिए गए हैं और नेताओं के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. किसानों का कहना है कि जब तक दोनों नेता बीजेपी का साथ नहीं छोड़ देते. तब तक वो यहां बैठे रहेंगे.

किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि गुरुवार को एक बार फिर आगामी रणनीति के लिए किसान एकत्रित किए गए है. जिसमें किसानों द्वारा पक्का मोर्चा लगा दिया गया है. गांव की कमेटियां बनायी गयी है. जिलों के सारे पदाधिकारी आए हुए है और सभी ने यही निर्णय किया है कि ये मोर्चा तब तक चलेगा. जब तक उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बीजेपी का साथ नहीं छोड़ देते और किसान विरोधी तीन काले कानून जब तक वापस नहीं लेते तब तक ये धरना ऐसे ही चलता रहेगा.

सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

उन्होंने कहा कि किसानों की गांव-गांव में ड्यूटी लगाई गई है और हर दिन अलग-अलग गांव के किसान यहां धरने पर बैठेंगे. प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि आंदोलन की रूपरेखा बदल सकती है पर आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.

किसान नेत्री प्रोमिला सहारन ने बताया कि शांतिपूर्ण ढंग से किसान बैठे थे, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने सरकार की मिलीभगत के साथ इस धरने को भंग करने की कोशिश की. जिसमें वो नाकामयाब रहे. उन्होंने किसानों की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि सुबह किसानों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कुछ समय के बाद उनकी रिहाई हो गयी. सभी किसानों ने इसके बाद निर्णय लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से ऐसे ही चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में क्रेशर यूनियन जिला प्रधान पर बदमाशों ने फायरिंग की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.