सिरसा: भारत बंद के दौरान किसान संगठनों ने ट्रेन को रोककर भी अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया. किसानों ने रेलवे स्टेशन पर ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हिसार से सिरसा आ रही ट्रेन को रास्ते में ही रोककर विरोध किया. जिसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे व शहर पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाया.
ये भी पढे़ं- टोहाना में व्यापारियों ने किया भारत बंद का समर्थन, पूरे शहर के बाजार बंद
उसके बाद भी किसान संगठनों ने सिरसा के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोके रखा और ट्रेन के ऊपर चढ़कर नारेबाजी की. किसान नेता ने बताया की संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मार्च सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे 12 तक भारत बंद करने का आह्वान किया था. इसी को लेकर उन्होंने सिरसा के बाजारों से लेकर बस स्टैंड तक सब बंद करवा रखा है.
ये भी पढ़ें- करनाल में दिख रहा भारत बंद का असर, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित
उन्होंने कहा कि अभी हमने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका है ओर हमने ट्रेन के आगे ही धरना लगा दिया है. किसान नेता ने कहा की हम आज शाम 6 बजे तक ट्रेन के आगे इसी तरह ही धरना लगाकर रखेंगे. किसान नेता रोशन सिंह ने बताया की केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों का लगातार किसान संगठन विरोध करते रहेंगे.