सिरसा: एक अप्रैल से मंडी में फसल की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है जिसको लेकर प्रशासन का दावा है कि उन्होंने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. मंडी की व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने किसानों से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी तक सब ठीक चल रहा है लेकिन खरीद कम हो रही है.
किसानों ने बताया कि मंडी में सरकारी खरीद नहीं हो रही है और सरकारी खरीद के बारे में हमें कोई सूचना नहीं दी गई है. बता दें कि मंडी में गेहूं की फसल अभी तक नहीं आई है किसान सरसों की फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं. किसानों ने ये भी कहा कि मंडी में सरकारी खरीद नही हो रही है और सरकारी खरीद के बारे में हमें कोई सूचना नही दी गई है.
ये भी पढ़ें: गोहाना: फसल खरीद प्रक्रिया की प्रशासन ने नहीं दी व्यापारियों को जानकारी, पहले दिन नहीं हुई खरीदारी
किसानों ने बताया कि हम आज सरसों की फसल लेकर आए हैं और हमने अपनी फसल प्राइवेट खरीद के हिसाब से बेची है. उन्होंने बताया की सरकारी खरीद आज शुरू हो गई है लेकिन हमने अपनी फसल को प्राइवेट खरीद पर ही बेचा है.
ये भी पढ़ें: आज गेहूं की सरकारी खरीद का दूसरा दिन, शाहबाद मंडी में पहले दिन हुई 80 क्विंटल खरीद
किसानों का कहना है कि कुछ दिनों पहले इसी फसल का दम 56 या 5,700 रुपए प्रति किवंटल मिल रहा था लेकिन आज 4,600 के आसपास मिल रहा है. वहीं दूसरे किसान ने बताया कि सरकारी खरीद तो शुरू हो गई है लेकिन हमें सरकारी खरीद से कोई मतलब नहीं है, हमें जहां हमारी फसल के अच्छे दाम मिलेंगे हम अपनी फसल वहीं बेचेंगे.