सिरसा: गुहला विधायक ईश्वर सिंह ने हरियाणा दिवस के अवसर पर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया. इस दौरान किसानों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया.
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर से किसान कृषि कानूनों के खिलाफ सिरसा में प्रदर्शन कर रहे हैं. जब उन्हें पता चला कि जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह गुहला आ रहे हैं. तो उन्होंने शहीद भगत सिंह स्टेडियम पहुंचकर उनको काले झंडे दिखाए.
इस संबंध में किसान नेताओं ने कहा कि आज 8वां जत्था क्रमिक अनशन पर बैठा है. जैसे ही हमें सूचना मिली कि गुहला चीका के विधायक आज सिरसा पहुंच रहे हैं तो हमने काले झंडे दिख कर उनका विरोध किया.
किसान नेताओं ने कहा कि आज भी जैसा पहले हुआ है. वैसा ही हुआ. आज भी ये विधायक चोर रास्ते से निकल गए, लेकिन सभी किसान तब तक प्रदर्शन करेंगे. जब तक ये तीन काले कानून वापस नहीं लिए जाते.
किसान नेताओं ने कहा कि किसानों का विरोध लगातार बढ़ रहा है और ये सरकार अब चौथा कानून लेकर आई है. जो कि पराली जलने पर है, लेकिन हम सरकार को बताना चाहते हैं किसान का संघर्ष जारी रहेगा. किसान अब पीछे हटने वाले नहीं है.
ये भी पढ़ें: गृहमंत्री के बाद अब सीएम खट्टर ने भी दिए लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत