सिरसा: जिले में किसानों ने हलोपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है. बता दें कि नगर परिषद के चैयरमेन पद पर हलोपा प्रत्याशी की जीत की खुशी में कार्यालय में लड्डू बांटे गए. सूचना मिलने पर किसानों ने हलोपा कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि जीत की खुशी के बाद सिरसा के हिसारिया बाजार में बने हलोपा कार्यालय में लड्डू बांटे गए. सूचना मिलते ही किसान एकत्रित होकर हलोपा कार्यालय के बाहर पहुंचे. किसानों ने बीजेपी, जेजेपी, और हलोपा पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसानों और पुलिस में भिड़ंत, पुलिस ने चलाई वॉटर कैनन
किसान नेता ने बताया कि हमारी लड़ाई इसी तरह ही जारी रहेगी. जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते हैं. हम मरते दम तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा और हलोपा के दो कैंडिडेट थे. हालांकि भाजपा कैंडिडेट हार गई हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के विरोध से तिलमिलाए ओपी धनखड़, किसानों को दी ये चुनौती
किसान नेता ने बताया कि हलोपा से रीना सेठी जीत गयी हैं.हलोपा के सुप्रीमो भी सरकार का समर्थन कर रहे हैं इसीलिए हम इनका विरोध कर रहे हैं.इनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक ये सरकार का साथ नहीं छोड़ते हैं.