सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा कृषि को लेकर तीन अध्यादेश पारित किए हैं. जिसको लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं सिरसा में भी कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसानो ने सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों अध्यादेशों की प्रति भी जलाई.
राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्य्क्ष जसबीर सिंह भट्टी का कहना है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी फैसले ले रही है. जिसे किसान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन अध्यादेश किसान विरोधी हैं और इससे किसानों और आढ़तियों का आपसी भाईचारा भी खराब होगा.
वहीं आढ़ती एसोसिएशन के सदस्य गुरदीप सिंह कामरा ने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन ने किसानों को समर्थन दिया है. सरकार किसान और आढ़तियों के बीच भाईचारे को खत्म कर करना चाहती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन अध्यादेश किसान और आढ़ती विरोधी हैं. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द अध्यादेश को वापस नहीं लिया तो वो सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज कर देंगे.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस मनाते वक्त नियम भूले BJP नेता! पार्टी ऑफिस में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां