सिरसा: किसानों ने बिजाई के समय में खाद-बीज न मिलने पर 3 घंटे तक पैक्स कार्यालय के समक्ष धरना देकर धरना प्रदर्शन किया. धरने के बाद किसानों ने भ्रष्टाचार का पुतला फूंका. धरना दे रहे किसान गजेंद्र पाल ने बताया कि दि केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड रूपावास से पांच गांवों जोड़कियां, निर्बाण, बरासरी, रायपुर, रूपावास के किसान जुड़े हुए हैं.
किसान नेता गजेंद्र पाल ने बताया कि काफी सालों से सोसायटी में किसानों को खाद-बीज मिल रहे थे. लेकिन कुछ समय से किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहे. जिसके कारण किसानों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि बीज-खाद न आने का हवाला देकर किसानों को टरकाने वाले अधिकारियों के रवैये पर जब बीते वर्ष किसानों ने सोसायटी में खाद-बीज की अपने स्तर पर जांच करवाई तो 54 लाख रुपए का गबन सामने आया. जिसकी अभी तक विभाग की ओर से जांच चल रही है. जांच में विभाग के कई अधिकारियों के शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में जहरीली शराब पीने से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
किसानों का कहना है कि अभी बिजाई का मौसम है और किसानों को खाद और बीज समय पर नहीं मिला तो बिजाई लेट होगी. जिससे किसान को दोगुणा नुकसान होगा. बिजाई लेट होने से किसान की फसल के उत्पादन में भी गिरावट आएगी. उन्होंने बताया कि सुशासन का नारा देने वाली सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.