सिरसा: किसानों ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के आवास का गहराव किया. किसानों ने कहा जो ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर पैसा दिया गया है वो वापस दिया जाए और किसानों के खिलाप बनाए गए काले कानूनों को भी भी वापस लिया जाए.
राष्ट्रीय किसान संगठन के हरियाणा प्रधान जसबीर सिंह भाटी ने कहा कि आज किसानों ने बिजली मंत्री के घर जाकर अपना दर्द उन्हें बताया है. उन्होंने कहा कि किसान यही चाहते थे कि बिजली मंत्री को उनका दर्द पता चले.
किसान नेता ने कहा कि वो बिजली मंत्री हैं और सरकार को समर्थन भी दे रखा है. किसानों का तीस हजार से लेकर एक लाख तक बिजली बोर्ड में पिछले दो सालों से रख रखा है इसका कोई ब्याज नहीं है और हम पर बैन लगा हुआ है कि जैसे बोर्ड चाहेगा वैसे किसान को कनेक्शन दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- बरोदा उपचुनाव में इंदुराज नरवाल को ही क्यों दिया कांग्रेस ने टिकट?
उन्होंने कहा कि मोटर गुजरात की किसी कंपनी से बनवाई गई है. उनमें भी कमीशन किया हुआ है. अभी तक ना तो मोटर आई है और ना ही हमें हमारा पैसा दिया गया. इसके साथ ही ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं दिए गए हैं.
भाटी ने कहा कि किसान बिजली मंत्री से ट्यूबवेल के पैसे वापस ना देने का कारण पूछना चाहते हैं और अपना पैसा वापस लेना चाहते हैं. साथ ही सरकार द्वारा जो तीन काले कानून बनाए गए हैं उसका बिजली मंत्री विरोध करें अगर विरोध नहीं कर सकते तो इस्तीफा देकर घर बैठें.