सिरसा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह के जन्मदिवस पर किसानों की ओर से सिरसा के दशहरा ग्राउंड में एक महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमे संयुक्त किसान मोर्चा के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता बलबीर सिंह राजेवाल बतौर मुख्यातिथि रहे.
इस महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों ने भाग लिया और नेताओं के विचार सुने. वहीं दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री रंजीत सिंह के निवास स्थान की ओर जाने वाले रास्ते को पुलिस प्रशासन ने एतिहात के तौर पर बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया, ताकि किसान उपमुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के निवास स्थान की ओर कूच न कर सकें.
ये भी पढ़िए: किसानों का 'पगड़ी संभाल जट्टा' दिवस आज, किसी भी रंग की पगड़ी पहनने की अपील
किसान नेता बलबीर सिंह ने बताया की आज सिरसा के किसानों की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया है. ये बड़ी खुशी की बात है कि हरियाणा इस आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहा है. राकेश टिकैत के फसल को आग लगाने के बयान पर किसान नेता ने कहा कि उन्होंने सरकार को चेतावनी देने के लिए ये बयान दिया था.