सिरसा: गुरुवार को चौटाला गांव के किसानों ने बिजलीघर पर ताला जड़ दिया. इस दौरान किसानों ने बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया. ठेकेदार पर नलकूप कनेक्शन देने में आनाकानी करने के आरोप लगाए.
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही का दंश चौटाला के साथ-साथ अबूबशहर, भारुखेड़ा और आसाखेड़ा गांव के किसान भुगत रहे रहे हैं. बिजली निगम ने नलकूप कनेक्शन के लिए 200 किसानों की सूची जारी कर दी थी. दो माह से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अब तक महज 67 कनेक्शन दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: रैपर बादशाह के ऑनलाइन प्रमोटर को राहत, HC ने मुंबई पुलिस का नोटिस खारिज किया
तालाबंदी हुई तो पहुंचे अधिकारी
चौटाला गांव के 33केवी बिजलीघर पर किसानों ने लगातार तीसरे दिन धरना लगाया था. अधिकारी समस्या जानने नहीं पहुंचे थे. गुस्साए किसानों ने दोपहर बाद 1 बजे मुख्य गेट बंद करके ताला जड़ दिया. तालाबंदी की सूचना मिलते ही कार्यकारी एसडीओ युगांक जैन मौका पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सुपरवाइजर को बुलाया गया है. जितनी जल्दी हो सका, कनेक्शन करवाए जाएंगे.