सिरसा: अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने से नाराज किसानों ने विधायक गोपाल कांडा के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है. खबर है कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान गोपाल कांडा ने किसानों को काली भेड़ की संज्ञा दी. जिससे किसानों में रोष है.
शनिवार को किसानों ने सिरसा की जाट धर्मशाला में प्रेसवार्ता का आयोजन किया और सिरसा विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिन का अल्टीमेट दिया जाता है. अगर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा.
किसान नेता ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने किसानों को ब्लैक शिप यानी काले भेड़िये कहा है. एक जन प्रतिनिधि के द्वारा इस तरह के शब्द अच्छे नहीं लगते. इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने बताया कि हम विद्यायक गोपाल कांडा को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हैं. जिस तरह उन्होंने विधानसभा में सबके सामने किसानों को ब्लैक शिप कहा है. उसी तरह उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ेगी.