सिरसा: कुछ दिनों से सिरसा जिले की कई नहरों में पानी की किल्लत चल रही है. नहरों में पानी के अभाव में फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है. फसलों को बचाने के लिए किसानों को महंगा डीजल फूंकना पड़ रहा है.
इस समस्या के समाधान की मांग पर शुक्रवार को जिले के कई गांवों के किसान सिंचाई विभाग के एसई से मिलने सिरसा पहुंचे.
माइनर के टेल पर पड़ने वाले गांवों को नहीं मिल रहा पानी
एसई से मिलने आए किसान गुरदीप सिंह ने बताया कि इस समय नहरों में एक माह में सिर्फ 7 दिन ही पानी छोड़ा जा रहा है. जबकि पहले एक माह में 15 दिन पानी आता था. 7 दिन जब पानी छोड़ा जाता है तो वो भी माइनर की टेल तक पूरा नहीं पहुंचता है. ऐसे में माइनर की टेल पर पड़ने वाले गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता और फसलें बिना सिंचाई के रह जाती हैं.
ये भी पढ़ें: नहर में पानी की मांग लेकर प्रशासन से मिले किसान, सिंचाई विभाग पर लगाया ये आरोप
15 दिन नहरों में छोड़ा जाए पानी
किसानों ने बताया कि फसलों में ट्यूबवेल से सिंचाई के लिए डीजल फूंकना पड़ रहा है जो बहुत महंगा हो गया है. बिजली वाले ट्यूबवेल भी नियमित रूप से बिजली न आने के कारण परेशानी का कारण बन रहे हैं. इसलिए उनकी मांग है कि नहरों में 15 दिन पानी छोड़ा जाए. ताकि किसान अपनी फसलों की अच्छी तरह से सिंचाई कर सकें.
ये भी पढ़ें: खरखौदा: सिंचाई विभाग के जेई से गन प्वाइंट पर बाइक छीनकर फरार हुए बदमाश