फरीदाबाद: एक मानसिक रूप से कमजोर बच्चा स्टेट क्राइम ब्रांच को स्थानीय पुलिस द्वारा सौंपा गया था. जिसके बाद स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और लोगों से पहचान की अपील की.
इसके बाद वह वीडियो इतना वायरल हुआ कि वीडियो बच्चे के परिजनों तक जा पहुंचा और बच्चे को उसके माता-पिता मिल गए. अब बच्चे को पाने के बाद उसके माता-पिता स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्ड लाइन की टीम का धन्यवाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शराब बंदी के लिए इस जिले के गांवों से आई सबसे ज्यादा एप्लीकेशन
यह बच्चा 9 साल का है और मानसिक रूप से कमजोर है. स्टेट क्राइम ब्रांच के एएसआई अमर सिंह के मुताबिक यह बच्चा बीते शनिवार को घर से अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद इसे धौज थाना पुलिस ने चाइल्डलाइन और स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था.
जिसके बाद इस बच्चे को सीडब्ल्यूसी में रखकर उसकी पहचान के लिए उनकी तरफ से फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर इस बच्चे की पहचान के लिए एक वीडियो वायरल की गई थी. यह वीडियो इतनी वायरल हुई कि इसके माता-पिता तक जा पहुंची.
बच्चे के पिता के मुताबिक वह फरीदाबाद में गाजीपुर में किराए के मकान में रहते हैं. उनका बच्चा मानसिक रूप से कमजोर है और वह खेलते-खेलते घर से बाहर चला गया और गायब हो गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी. अब स्टेट क्राइम ब्रांच और चाइल्डलाइन की टीम की मेहनत के चलते उनका बच्चा उन्हें मिल पाया है.
बच्चे के पिता की मानें तो उनके मकान मालिक के मोबाइल पर उनके बच्चे का वीडियो आया था. जिसमें उसको पहचान कर सूचना देने की अपील की गई थी. जिसके बाद उन्होंने बच्चे को पहचान लिया और वे पुलिस तक पहुंचे. अब उन्हें उनका बच्चा मिल गया है. वह पुलिस का और उनकी कार्यशैली का बार-बार धन्यवाद करते हैं.
ये भी पढ़ें:- गोपाल कांडा का BJP को समर्थन, गीतिका शर्मा के परिवार ने जताई आपत्ति