सिरसा: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) की तरफ से सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. मॉर्निंग की परीक्षा शांतिपूर्ण रही, लेकिन इवनिंग की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द (Exam of constable post canceled) कर दी गई. जिससे विद्यार्थियों में रोष बना हुआ है. गुस्साए विद्यार्थियों ने सिरसा के विकास हाई स्कूल के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जिसके बाद विद्यार्थी अपने-अपने शहर की ओर रवाना होने लगे.
यूपी से आए कुछ विद्यार्थियों ने निराशाजनक स्थिति में मीडिया के आगे अपनी बात रखी. मोहित तोमर नाम के छात्र ने बताया कि एग्जाम लीक हो गया है. इसमें सरासर सरकार की गलती है. उन्होंने बताया कि सरकार को हमें पहले ये बता देना चाहिए था की ऐसा कुछ है. उन्होंने बताया कि हम 12 घण्टे का सफर तय करके पेपर देने के लिए सिरसा पहुंचे हैं. यहां आते हैं तो पता चलता है की पेपर रद्द हो गया है. ये सरकार की नाकामी के कारण ही हुआ है.
बता दें कि सिपाही पद के लिए ये परीक्षा दो दिन करवाई जानी थी. सुबह और शाम दो हिस्सों में ये परीक्षा होनी थी. सुबह की परीक्षा तो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, लेकिन शाम की परीक्षा पेपर लीक होनी की वजह से रद्द हो गई. जिसके बाद छात्रों में काफी रोष देखने को मिला. छात्रों ने कहा कि अब वो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे.