सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad by election) शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद मतगणना (Ellenabad by election result) की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मतगणना बरनाला रोड स्थित चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के लाॅ भवन में होगी. यहां ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को थ्री लेयर सुरक्षा में रखा गया है और स्ट्रांग रूम सील किया गया है. पहली पंक्ति में पैरोमिलट्री फोर्स, दूसरी पंक्ति में एचएपी और तीसरी पंक्ति में हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
इसके साथ ही विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारों पर भी फोर्स तैनात की गई है. राइडर व पीसीआर को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया गया है. बीएसएफ की कंपनी को रिजर्व भी रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तैनाती की जा सके. बता दें कि, मतगणना 2 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को दो घंटे पहले मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत, कुल 81.42 फीसदी पड़े वोट
मोबाइल, बेल्ट, काॅपी-पेन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मुख्य द्वार पर ही रख लिए जाएंगे. डीएसपी राजेश चेची ने रविवार को बताया कि मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना करवाने को लेकर प्रशासन सतर्क है. मतगणना के समय केन्द्र में पहुंचने वाले लोगों से उन्होंने सहयोग की अपील की है.
गौरतलब है कि बीते शनिवार को सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. ऐलनाबाद उपचुनाव में 1 लाख 86 हजार 103 मतदाताओं के लिए 211 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 211 मतदान केंद्र में 33 शहरी और 178 ग्रामीण मतदान केंद्र बनाए गए थे. उपचुनाव के दौरान कुल 81.42 फीसदी पड़े वोट. इनेलो से अभय सिंह चौटाला, भाजपा-जजपा से गोविंद कांडा और कांग्रेस से पवन बेनीवाल में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. अब 2 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव में जमकर हुआ पैसों का इस्तेमाल, कांग्रेस को हो सकता है नुकसान- जगबीर मलिक