सिरसा: शुक्रवार को रोडवेज के वर्कशॉप कर्मचारी प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए. रोडवेज कर्मियों ने सिरसा बस स्टैंड की वर्कशॉप में बिगड़ी अव्यवस्था के चलते वर्कशॉप के बाहर ही धरना दे दिया. कर्मचारियों ने रोडवेज प्रशासन और सिरसा के जीएम को तानाशाह बताते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'1 महीने से लगा रहे गुहार, नहीं हो रही सुनवाई'
वर्कशॉप कर्मचारियों ने बताया कि वर्कशॉप में अव्यवस्थाओं की समस्या को लेकर पिछले 1 महीने से जनरल मैनेजर से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. जिसके बाद मजबूरन उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने की शिरकत
'चक्का जाम करने पर होंगे मजबूर'
वर्कशॉप कर्मचारी ने बताया कि वर्कशॉप के शौचालय की स्थिति पिछले काफी दिनों से खराब है, सीवरेज ब्लॉक है. जिस वजह से वर्कशॉप में पानी जमा रहता है और उनको उसी में घुस कर काम करना पड़ता है. उनकी समस्या के बारे में जीएम सिरसा को कई बार बताया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया. उन्होंने रोडवेज प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान जल्द नहीं किया तो सिरसा में चक्का जाम करने पर मजबूर हो जाएंगे.
'जल्द होगा शौचालय और कमरों का निर्माण'
मौके पर पहुंचे रोडवेज के स्टोर परचेजर कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि वर्कशॉप के कर्मचारियों के शौचालय की समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए आठ कमरे बनाने की लिए 5 करोड़ का बजट विभाग को भेजा हुआ है और जल्द ही ग्रांट आने के बाद कमरों का निर्माण करवा दिया जाएगा.