सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव सिर पर है. सभी राजनीतिक दलों के नेता जीत के लिए लगातार प्रचार में जुटे हैं. राजनीतिक दलों के प्रत्याशी ऐलनाबाद हल्के का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में ऐलनाबाद क्षेत्र के गांव कागदाना में बीजेपी व जेजेपी के साझे उम्मीदवार गोबिंद कांडा की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित कई बड़े नेताओं ने जनसभा में शिरकत की.
जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि विधानसभा जैसी पवित्र जगह पर व्यक्तिगत अहंकार की कोई जगह नहीं होती. जो व्यक्ति व्यक्तिगत अहंकार के साथ वहां खड़ा होता है तो वहां की जनता उसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करती है. इसलिए अभय चौटाला इस बार ऐलनाबाद का चुनाव हारने वाले हैं.
अभय सिंह चौटाला के विधानसभा से इस्तीफे को लेकर अभय सिंह पर चुटकी लेते हुए ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि जब अभय चौटाला ने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंपा था तो उस समय उसने लिखा था कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे, तब तक वो विधानसभा में नहीं जाएंगे. लेकिन आज देख लो वही आदमी प्रत्याशी बनकर मैदान में खड़ा है. इनेलो का एक व्यक्ति चुनाव जीत कर भी पहाड़ नहीं खोद सकता.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि ऐलनाबाद हल्के की जनता के लिए ये बहुत बड़ा मौका है. भारी मतों से बीजेपी प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में भेजिए ताकि ऐलनाबाद की सभी समस्याओं से निजात पाई का सके.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: प्रचार में जुटे रणजीत चौटाला बोले- विकास चाहिए तो बीजेपी को जिताओ