सिरसा: एक्सीएन सिटी काली रमन द्वारा कर्मचारियों के तबादले रद्द नहीं होने के विरोध में गुरुवार को ऑल इंडिया पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के सदस्यों ने बरनाला रोड स्थित बिजली घर में धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने एक्सीएन सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सर्कल प्रधान बाबू लाल ने बताया कि एक्सीएन रविन्द्र काली रमन का तबादला हो चुका है. बावजूद इसके छुट्टी के दिन वो कर्मचारियों के तबादले कर रहे हैं. ये तबादले वरीयता को नजरअंदाज कर किए गए हैं. इसी के विरोध में आज आल हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन के सदस्यों ने बरनाला रोड स्थित कार्यालय में प्रदर्शन किया है.
उन्होंने कहा की उच्च अधिकारियों की मनमानी के चलते कर्मचारी प्रताड़ित हो रहे हैं. इस विषय में एक्सीएन से मुलाकात की गई और तबादले रद्द करने की मांग रखी गई, लेकिन एक्सीएन का रवैया तानाशाहों वाला है. उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारियों के तबादले रद्द नहीं किए गए, तो यूनियन आंदोलन की आगामी रणनीति बनाने को मजबूर होगी.
ये भी पढ़ें:करनाल: बीजेपी पार्षदों ने किया डीटीपी का घेराव, बोले- सीएम के आदेशों का हो रहा उल्लंघन