सिरसा: ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा बुधवार को सिरसा में अपनी मांगों को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना रखा गया. जिसमें बिजली कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
तीन कृषि कानून, बिजली बिल 2020, बिजली का निजीकरण, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना आदि इन सभी मांगों को लेकर आज एक दिन का धरना प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें- अंबाला में फेल हुआ स्वच्छ भारत अभियान, शौचालयों में लगा कूड़े का अंबार
यूनियन के सर्कल सेक्रेटरी मदन लाल ने बताया कि हमारा ये एक दिन का सांकेतिक धरना ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर किया गया है. किसानों के लिए लाए गए कानून वापस करने व कर्मचारियों की कुछ मांगों को लेकर धरना दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इस धरने से आमजन को कोई भी समस्या नहीं होगी. चलते धरने के दौरान यदि बिजली बाधित होती है तो हमारे कर्मचारी लोगों की समस्या को दूर करेंगे. यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हमारी केंद्रीय कमेटी जो हमें आदेश देगी सभी कर्मचारी उस आदेश का बढ़-चढ़कर समर्थन करेंगे.
ये भी पढ़ें- किसान यूनियन के झंडे लगे ट्रैक्टर में विदा हुई दुल्हन, किसान आंदोलन का किया समर्थन