ETV Bharat / state

LOCKDOWN: सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एडीसी ने किया निरीक्षण, मिली कई कमियां

सिरसा में लॉकडाउन को लेकर एडीसी मनदीप कौर ने अनेक बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कई खामियां मिली.

during lockdown ADC inspected regarding social distancing in sirsa
during lockdown ADC inspected regarding social distancing in sirsa
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 8:10 PM IST

सिरसा: लॉकडाउन के दौरान एडीसी मनदीप कौर ने सिरसा के अनेक बैंकों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान एडीसी को कई बैंकों में आमजनों में सोशल डिस्टेंस नहीं दिखाई दी.

इसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर को बाहर बुलवाया और बैंकों के बाहर लगी भीड़ को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए निर्देश दिए. सिरसा की एडीसी मनदीप कौर ने बताया कि बैंकों में पेंशन और पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन लोग बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए बिना ही खड़े थे.

ये भी जानें- लॉकडाउन बना प्रकृति के लिए वरदान, सबसे प्रदूषित शहरों की हवा भी हुई साफ

उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों के साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैंक के बाहर आने वाली भीड़ को सोशल डिस्टेंस बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है और लॉकडाउन को सिर्फ 10 ही दिन हुए हैं और इन दिनों में किसी को बैंक की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन आने वाले समय में बैंकों की जरूरत पड़ने वाली है.

उन्होंने बताया कि आढ़तियों के पैसे, कर्मचारियों की सैलरी और वृद्धा पेंशन जैसे और स्कीम के पैसे बैंको में आने है और लोग इसे बैंकों से ही निकालेंगे. इसको देखते हुए हम लोगों को पहले से ही तैयार कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरुक कर रहे हैं.

सिरसा: लॉकडाउन के दौरान एडीसी मनदीप कौर ने सिरसा के अनेक बैंकों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान एडीसी को कई बैंकों में आमजनों में सोशल डिस्टेंस नहीं दिखाई दी.

इसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक मैनेजर को बाहर बुलवाया और बैंकों के बाहर लगी भीड़ को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए निर्देश दिए. सिरसा की एडीसी मनदीप कौर ने बताया कि बैंकों में पेंशन और पैसे निकलवाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन लोग बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए बिना ही खड़े थे.

ये भी जानें- लॉकडाउन बना प्रकृति के लिए वरदान, सबसे प्रदूषित शहरों की हवा भी हुई साफ

उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों के साथ-साथ लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैंक के बाहर आने वाली भीड़ को सोशल डिस्टेंस बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है और लॉकडाउन को सिर्फ 10 ही दिन हुए हैं और इन दिनों में किसी को बैंक की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन आने वाले समय में बैंकों की जरूरत पड़ने वाली है.

उन्होंने बताया कि आढ़तियों के पैसे, कर्मचारियों की सैलरी और वृद्धा पेंशन जैसे और स्कीम के पैसे बैंको में आने है और लोग इसे बैंकों से ही निकालेंगे. इसको देखते हुए हम लोगों को पहले से ही तैयार कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंस को लेकर जागरुक कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.