ETV Bharat / state

सिरसा में नशा तस्कर पर कार्रवाई, अवैध संपत्ति को बुलडोजर से किया ध्वस्त

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 8:38 PM IST

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरियाणा में बुलडोजर की कार्रवाई (bulldozer action in haryana) जारी है. इसी कड़ी में सिरसा प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से नशा तस्कर की अवैध संपत्ति को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया.

drug smuggler illegal property demolished in sirsa
drug smuggler illegal property demolished in sirsa

सिरसा: शुक्रवार को सिरसा प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से नशा तस्कर की अवैध संपत्ति को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (drug smuggler illegal property demolished in sirsa) किया. डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि गंगा गांव निवासी नशा तस्कर निर्मल सिंह के खिलाफ सदर थाना डबवाली में 4 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा निर्मल के खिलाफ पंजाब के गिद्ड़बाहा थाने में भी एक मामला मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है.

फिलहाल वो सिरसा जेल में बंद है. कालांवाली के डीएसपी यादराम तथा डबवाली के बीडीपीओ राज सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्रवाई में सदर डबवाली शहर डबवाली रोड़ी कालांवाली ओढा तथा पुलिस लाइन सिरसा से पुलिस जवानों तथा महिला पुलिस की टीमों को शामिल किया गया था, जबकि गोरीवाला के नायब तहसीलदार राजेश कुमार को बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.

नशा तस्कर निर्मल ने करीब 200 गज पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे. जिनको स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जेबीसी मशीन से ढहा दिया गया. डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि नशे की काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वालों का ब्योरा जुटाने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतक पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, हिमाचल प्रदेश से लाया था नशीला पदार्थ

डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि कुछ नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति का पता कर लिया गया है. जिनकी संपत्ति शीघ्र ही जब्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों पर नकेल कसने के ऑपरेशन क्लीन चलाया है. जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं.

सिरसा: शुक्रवार को सिरसा प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से नशा तस्कर की अवैध संपत्ति को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त (drug smuggler illegal property demolished in sirsa) किया. डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने बताया कि गंगा गांव निवासी नशा तस्कर निर्मल सिंह के खिलाफ सदर थाना डबवाली में 4 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा निर्मल के खिलाफ पंजाब के गिद्ड़बाहा थाने में भी एक मामला मादक पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज है.

फिलहाल वो सिरसा जेल में बंद है. कालांवाली के डीएसपी यादराम तथा डबवाली के बीडीपीओ राज सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस कार्रवाई में सदर डबवाली शहर डबवाली रोड़ी कालांवाली ओढा तथा पुलिस लाइन सिरसा से पुलिस जवानों तथा महिला पुलिस की टीमों को शामिल किया गया था, जबकि गोरीवाला के नायब तहसीलदार राजेश कुमार को बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.

नशा तस्कर निर्मल ने करीब 200 गज पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रखे थे. जिनको स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जेबीसी मशीन से ढहा दिया गया. डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों व उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि नशे की काली कमाई से संपत्ति अर्जित करने वालों का ब्योरा जुटाने के लिए जिला के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- रोहतक पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, हिमाचल प्रदेश से लाया था नशीला पदार्थ

डबवाली के डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि कुछ नशे के सौदागरों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति का पता कर लिया गया है. जिनकी संपत्ति शीघ्र ही जब्त की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों पर नकेल कसने के ऑपरेशन क्लीन चलाया है. जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.