सिरसा: इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन टूटने पर ठीकरा बीजेपी के ऊपर फोड़ दिया है. उन्होंने कहा है कि बसपा नेताओं पर ईडी व सीबीआई केस चल रहे हैं, ये भी एक कारण हो सकता है गठबंधन टूटने का.
बीएसपी के नेताओं पर ईडी-सीबीआई के केस
दिग्विजय ने कहा कि गठबंधन के बाद बीएसपी लगातार सीटें बढ़ाने को लेकर दबाव बना रही थी. उन्होंने कहा कि बीएसपी ने ये फैसला बीजेपी के दबाव में लिया. क्योंकि बसपा के कई नेताओं पर ईडी व सीबीआई केस चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस को झटका, 50 कांग्रेसियों ने थामा BJP का 'कमल'
हमने बीएसपी को 40 सीटें दीं
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की राजनीति में हिस्सेदारी के लिए जेजेपी ने समझौते के अनुसार 40 सीटें बहुजन समाज पार्टी को दी थी. उन्होंने कहा गठबंधन टूटने के बाद भी जेजेपी बहुजन समाज के लोगों के साथ खड़ी है और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया है. दिग्विजय अपने आवास पर मीडिया से बात करे थे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जेजेजी 90 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जेजेपी और बीएसपी का गठबंधन हुआ था. इस गठबंधन से बाद में बसपा ने खुद को अलग कर लिया. याद रहे कि जेजेपी और बसपा ने हरियाणा विधानसाभा चुनाव में अकेले 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि जेजेपी का ये पहला विधानसभा चुनाव है.
रणदीप सुरजेवाला पर बोला हमला
दिग्विजय चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ओमप्रकाश चौटाला पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सुरजेवाला को जींद चुनाव में जेजेपी ने उनकी हैसियत दिखा दी थी और आगामी चुनाव में कैथल की जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
उन्होंने सुरजेवाला को एक षड्यंत्रकारी नेता की संज्ञा देते हुए कहा कि सुरजेवाला खुद भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं और उनकी सरकार बनने पर जांच करवाएंगे और उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला हमेशा से राहुल गांधी के एसी कमरों में बैठकर राजनीति की है और ओमप्रकाश चौटाला जैसे नेताओं पर टिप्पणी करना उनकी हैसियत नहीं है.