सिरसा: दिग्विजय चौटाला सिरसा के मल्लेकां गांव पहुंचे. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेजेपी और आम आदमी पार्टी गठबंधन हरियाणा में मजबूती से चुनाव लड़ेगा. सिरसा में उनके गठबंधन की जीत होगी.
उन्होंने कहा कि कोर कमेटी की बैठक के बाद रात तक सीटों के बंटवारे लेकर एलान किया जायेगा. उन्होंने अपने चाचा अभय चौटाला पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला बोखलाहट में उनके गठबंधन पर सवाल उठा रहे हैं. इनैलो में अब कुछ बचा नहीं है. अभय चौटाला ने अजय चौटाला को दोषी बताया है तो ओम प्रकाश चौटाला भी दोषी हैं. उन्होंने कहा कि 7 साल पहले ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला को एक साजिश के तहत फंसाया गया था अभय चौटाला का राजनीति स्तर गिर चुका है.
दिग्विजय चौटाला ने दिल्ली में 'आप' और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा में 'आप' और जेजेपी का गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा. दिल्ली में 'आप' और कांग्रेस के गठबंधन की चर्चा पर कुछ नहीं कहेंगे.
उन्होंने कहा कि नेताओ को मर्यादाओं में रहकर बयानबाजी करनी चाहिए. ऐसे नेताओं को जनता सबक सिखाएगी. भाजपा के केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह द्वारा वंशवाद को खत्म करने के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि खुद मंत्री हैं. पत्नी विधायक है और बेटा लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार है.