सिरसा: इन दिनों हरियाणा चुनावी रंग में रंगा हुआ है. रैलियां, जनसभाएं, घोषणाओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है. साथ ही अब कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसको लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बात करें इनेलो और जेजेपी की तो चौटाला परिवार के लिए ऐलनाबाद विधानसभा सीट हमेशा से ही एक महत्वपूर्ण सीट रही है.
राजनीति में कुछ भी संभव है- दिग्विजय
वहीं ये भी खबरें आने लगी हैं कि इनेलो नेता अभय चौटाला के सामने उनके भतीजे दिग्विजय चौटाला विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस बार में जब दिग्विजय चौटाला से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है.
'ऐलनाबाद चौ. देवीलाल की कर्मभूमि है'
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद से उनके परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद चौधरी देवीलाल की कर्म भूमी है. दिग्विजय ने कहा कि ऐलनाबाद से उनके परिवार के ही सदस्य कई पर चुनाव लड़ चुके हैं और हमेशा वहां की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है.
लिहाजा उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि पार्टी ऐलनाबाद से किसे चुनाव लड़वाएगी ये भी फाइनल नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि वो दो बार चुनाव लड़ चुके है और अब उन्हें तीसरी बार चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है.
'प्रदेश में गिरा बीजेपी का ग्राफ'
बीजेपी को निशाने पर रखते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कल तक बीजेपी के नेता 75 पार का नारा लगा रहे थे, लेकिन आज उनको 50 सीटें भी मिलने की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में राजनीति में हालात और बदलेंगे. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का ग्राफ पिछले एक हफ्ते में गिरा है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव के लिए टिकटे बांटी जाएगी तब भाजपा में भगदड़ मचेगी.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा का चक्रव्यूह' स्पेशल: विधायक महिपाल ढांडा ने कहा 'हमने विपक्ष की तरह लूट-खसोट नहीं की'