सिरसा: गुरुद्वारा श्री दसवीं पातशाही में आज किसान संगठनों की बैठक हुई. जिसमें 22 फरवरी को सिरसा की अनाज मंडी में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में सभी ने अपने अपने विचार भी रखें.
किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि ये महापंचायत ऐतिहासिक होगी, एक लाख किसान पहुचेंगे और ये महापंचायत एक नया इतिहास रचेगी. राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रधान जसबीर सिंह भाटी ने कहा कि इस बैठक में हमने सभी मतभेदों को खत्म कर दिया है.
ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री की हंसी अहंकार वाली थी, ये हंसी भाजपा को महंगी पड़ेगी- दीपेंद्र
उन्होंने कहा कि पक्का मोर्चा पर बैठे किसानों से भी सहमति हो गई है. अब महापंचायत अनाज मंडी में होगी. इस महापंचायत में केवल किसानों को ही शामिल किया जा रहा है. एक लाख किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि कमेटियों का गठन किया गया है, जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी. गांव-गांव प्रचार भी होगा और यह महापंचायत ऐतिहासिक होगी. अभय चौटाला को महापंचायत में बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभय चौटाला एक राजनीतिक व्यक्ति हैं और इस महापंचायत में सिर्फ किसान ही आएंगे.
ये भी पढ़ें- युवराज सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में FIR दर्ज, ये है पूरा मामला