ETV Bharat / state

हरियाणा: डीएपी की किल्लत से परेशान किसान, घंटों लाइन में लगने के बाद भी घर लौट रहे खाली हाथ - डीएपी संकट हरियाणा

DAP Fertilizer Shortage In Sirsa: हरियाणा के सिरसा जिले में किसानों को डीएपी खाद की भारी किल्लत सहनी पड़ रही है. किसानों का कहना है कि वो घंटों तक खाद सेंटर पर लाइनों में खड़े रहते हैं लेकिन डीएपी की कमी की वजह से खाली हाथ घर जाना पड़ता है.

dap-fertilizer-shortage-in-sirsa
डीएपी की किल्लत से परेशान किसान
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 8:04 PM IST

सिरसा: डीएपी खाद को लेकर किल्लत (DAP Fertilizer Shortage In Sirsa) बरकरार है. सिरसा में खाद सेंटरों पर डीएपी को लेकर किसानों की लाइनें शनिवार को भी लगी रही. लाइनों में लगे किसान सरकार की खाद वितरण व्यवस्था पर रोष जता रहे हैं. दरअसल सिरसा में टोकन के जरिए खाद का वितरण किया जा रहा है, लेकिन किसानों का कहना है कि टोकन मिलना काफी मुश्किल (Farmers Problem Dap Fertilizer) होता है, जिसे मिल जाए उसे खाद नहीं दी जा रही है.

खाद लेने के लिए खाद केंद्रों पर पहुंचे किसानों का कहना है कि वो सुबह तड़के ही लाइन में लग जाते हैं. फिर भी उन्हों ना तो टोकन दिया जा रहा है और न ही खाद. सरकार की मंशा किसान आंदोलन को परेशान करना है. किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार कि इन्हीं नीतियों की वजह से आज ये दुर्गति हुई है. किसानों ने कहा कि डीएपी खाद को लेकर ऐसी दिक्कत पहली बार हुई है.

डीएपी की किल्लत से परेशान किसान, घंटों लाइन में लगने के बाद भी घर लौट रहे खाली हाथ, देखिए वीडियो

एक किसान गुरसेवक ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान घुटने टेक दें. उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को खत्म करवाना चाहती है, इसलिए हमारे साथ ऐसा हो रहा है. डीएपी खाद के लिए हमें परेशान किया जा रहा है. सरकार अगर किसानों की भला चाहती है तो डीएपी खाद का सही ढंग से वितरण करें. सभी काम प्रभावित हो रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

सिरसा: डीएपी खाद को लेकर किल्लत (DAP Fertilizer Shortage In Sirsa) बरकरार है. सिरसा में खाद सेंटरों पर डीएपी को लेकर किसानों की लाइनें शनिवार को भी लगी रही. लाइनों में लगे किसान सरकार की खाद वितरण व्यवस्था पर रोष जता रहे हैं. दरअसल सिरसा में टोकन के जरिए खाद का वितरण किया जा रहा है, लेकिन किसानों का कहना है कि टोकन मिलना काफी मुश्किल (Farmers Problem Dap Fertilizer) होता है, जिसे मिल जाए उसे खाद नहीं दी जा रही है.

खाद लेने के लिए खाद केंद्रों पर पहुंचे किसानों का कहना है कि वो सुबह तड़के ही लाइन में लग जाते हैं. फिर भी उन्हों ना तो टोकन दिया जा रहा है और न ही खाद. सरकार की मंशा किसान आंदोलन को परेशान करना है. किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार कि इन्हीं नीतियों की वजह से आज ये दुर्गति हुई है. किसानों ने कहा कि डीएपी खाद को लेकर ऐसी दिक्कत पहली बार हुई है.

डीएपी की किल्लत से परेशान किसान, घंटों लाइन में लगने के बाद भी घर लौट रहे खाली हाथ, देखिए वीडियो

एक किसान गुरसेवक ने कहा कि सरकार चाहती है कि किसान घुटने टेक दें. उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को खत्म करवाना चाहती है, इसलिए हमारे साथ ऐसा हो रहा है. डीएपी खाद के लिए हमें परेशान किया जा रहा है. सरकार अगर किसानों की भला चाहती है तो डीएपी खाद का सही ढंग से वितरण करें. सभी काम प्रभावित हो रहे है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.