सिरसाः सिरसा के डिंग मंडी में नहर के तट पर कटाव और पानी ओवरफ्लो होने से नहर टूटने की कगार पर है और नहर का पानी कभी भी फसल को बर्बाद कर सकता है. स्थानीय किसानों का आरोप है कि नहर के इस खस्ताहाल को लेकर अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अधिकारी जब भी आते हैं तो झूठे आश्वासन देकर चले जाते हैं.
नहर के ओवरफ्लो होने से चिंता में किसान
फतेहबाद सीमा के साथ लगती सिरसा मेजर आरडी 91400 नहर ओवरफ्लो होने से स्थानीय किसानों की चिंता बढ़ गयी है. किसानों ने नहरी विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि नहर के तट कमजोर है और भूमि से नहर काफी ऊंचाई पर है. नहर में पानी ओवरफ्लो होने से इसके टूटने का खतरा बढ़ गया है. अगर नहर टूट जाती है तो क्षेत्र की करीब 500 एकड़ भूमि की फसल पानी से तबाह हो जाएगी.
अधिकारियों पर शिकायत ना सुनने का आरोप
किसानों का कहना है कि नहर के इस खस्ता हालत से अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अधिकारी जब भी आते हैं तो झूठे आश्वासन देकर चले जाते हैं. बीती रात को पानी की मात्रा अधिक होने पर स्थानीय किसानों की नींद उड़ी हुई है. किसानों ने प्रशासन और नहरी विभाग से नहर के खस्ताहाल तट को जल्द दुरूस्त करने की मांग की है.
अधिकारी के लिए 'ऑल इज वेल'
वही नहर विभाग के अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि नहर में पानी बारिश की वजह से ओवरफ्लो हुआ है. जिसे हमने अब कंट्रोल कर लिया है, लेकिन जब अधिकारी से इस नहर को लेकर किसानों की बार-बार की जा रही शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि सब ठीक है. इससे पहले इसको लेकर कोई शिकायत नहीं आई है.
ऐसे में लगता है अधिकारियों को नहर के पानी से किसानों की फसल जलमग्न होने का इंतजार है जिसके बाद वो इस नहर की मरम्मत करवाएंगे.अगर समय रहते नहरी विभाग के अधिकारी जाग जाये तो किसानो को बार बार नुक्सान उठाना ना पड़े.
ये भी पढेंः- फरीदाबाद की सबसे बड़ी कंपनी को नगर निगम ने किया सील, संपत्ति कर नहीं चुकाने पर कार्रवाई