ETV Bharat / state

करवा चौथ पर कोरोना का असर: बाजार पड़े सूने, व्यापारी मायूस - sirsa news

करवा चौथ के मौके पर भी सिरसा के बाजार सूने पड़े हैं. कोरोना की डर की वजह ज्यादातर महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल रही है. इसका सीधा-सीधा असर दुकानदारों पर दिखाई दे रहा है.

corona effect on Karva chauth festival in sirsa
corona effect on Karva chauth festival in sirsa
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 9:13 PM IST

सिरसा: कोरोना का असर इस बार करवा चौथ पर साफ दिखाई दे रहा है. बाजारों में रौनक तो है लेकिन व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर नहीं है. श्रृंगार के सामान से लेकर व्रत सामग्री दुकानों के आगे सजा दी गई है. साड़ी की दुकान हो या कुम्हार के ठेले हर जगह कोरोना की मार दिखाई दे रही है.

कोरोना असर करवा चौथ पर भी दिखा, बाजार पड़े सूने, व्यापारी मायूस

दुकानदारों का कहना है कि इस बार व्यापार में मंदी सी आ गई है. वहीं महिलाओं ने भी बताया कि इस बार बाजार में बिल्कुल भी भीड़ नहीं है. कोरोना के चलते इस बार ज्यादातर महिलाएं घरों में ही मेंहदी लगवा रही है. इस साल का त्योहार पिछले साल से काफी अलग है.

दुकानदारों का कहना है कि अनलॉक में भले ही सब कुछ खुल गया हो, लेकिन कोरोना के डर की वजह से ग्राहक अब भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और इसका सीधा-सीधा असर उन पर पड़ रहा है.

व्यापारियों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन की मंदी को अनलॉक में रिकवर कर लेंगे, लेकिन कोरोना की वजह से उनकी उम्मीद धरी की धरी रह गई. बाजार में आने वाली महिला ने बताया कि करवाचौथ का दिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. कोरोना की डर की वजह से बहुत कम ही घर से बाहर निकल रही है.

ये भी पढ़ें- जींद-रोहतक रोड की हालत जर्जर, व्यापारी 5 नवंबर को करेंगे अनोखा प्रदर्शन

करवा बेचेने वाले कुम्हार ने बताया हर साल हमारा माल आते ही बिक जाता है लेकिन इस बार समान ज्यो का त्यों पड़ा है. बाजारों में कोरोना का खूब असर पड़ा है जिसके कारण बाजार में मंदी आ गई है. व्यापारियों को आगे की राह भी आसान दिखती हुई नजर नहीं आ रही है.

सिरसा: कोरोना का असर इस बार करवा चौथ पर साफ दिखाई दे रहा है. बाजारों में रौनक तो है लेकिन व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर नहीं है. श्रृंगार के सामान से लेकर व्रत सामग्री दुकानों के आगे सजा दी गई है. साड़ी की दुकान हो या कुम्हार के ठेले हर जगह कोरोना की मार दिखाई दे रही है.

कोरोना असर करवा चौथ पर भी दिखा, बाजार पड़े सूने, व्यापारी मायूस

दुकानदारों का कहना है कि इस बार व्यापार में मंदी सी आ गई है. वहीं महिलाओं ने भी बताया कि इस बार बाजार में बिल्कुल भी भीड़ नहीं है. कोरोना के चलते इस बार ज्यादातर महिलाएं घरों में ही मेंहदी लगवा रही है. इस साल का त्योहार पिछले साल से काफी अलग है.

दुकानदारों का कहना है कि अनलॉक में भले ही सब कुछ खुल गया हो, लेकिन कोरोना के डर की वजह से ग्राहक अब भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और इसका सीधा-सीधा असर उन पर पड़ रहा है.

व्यापारियों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन की मंदी को अनलॉक में रिकवर कर लेंगे, लेकिन कोरोना की वजह से उनकी उम्मीद धरी की धरी रह गई. बाजार में आने वाली महिला ने बताया कि करवाचौथ का दिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. कोरोना की डर की वजह से बहुत कम ही घर से बाहर निकल रही है.

ये भी पढ़ें- जींद-रोहतक रोड की हालत जर्जर, व्यापारी 5 नवंबर को करेंगे अनोखा प्रदर्शन

करवा बेचेने वाले कुम्हार ने बताया हर साल हमारा माल आते ही बिक जाता है लेकिन इस बार समान ज्यो का त्यों पड़ा है. बाजारों में कोरोना का खूब असर पड़ा है जिसके कारण बाजार में मंदी आ गई है. व्यापारियों को आगे की राह भी आसान दिखती हुई नजर नहीं आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.