सिरसा: जिले में भी नगर परिषद उपचुनाव की सरगर्मियां शुरू हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी ने वार्ड नंबर 29 से रेखा रानी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वार्ड नंबर 29 में पूर्व नगर पार्षद ज्ञान देवी की मौत के बाद ये सीट खाली हुई थी. जिसके बाद नगर परिषद उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है. कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी रेखा रानी अपनी जीत का दावा कर रही है. वही चुनाव पर्यवेक्षक होशियारी लाल शर्मा ने भी इस चुनाव में भाजपा को पटखनी देने का दावा किया है.
मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रेखा रानी ने बताया कि वे चुनाव में गली की समस्याओं को लेकर चुनावी मैदान में उतरी हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वार्ड वासी उन्हें अपना वोट देकर विजयी बनाएंगे.
'हर जगह हो रहा है BJP का विरोध'
चुनाव पर्यवेक्षक होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल चल रहा है. भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान हैं. जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को नगर परिषद उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर परिषद उपचुनाव में जरूर जीत हासिल करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा की बीजेपी का चारो ओर से विरोध हो रहा है. किसान से लेकर हर वर्ग हर जगह बीजेपी का विरोध हो रहा है तो समय भी सही है. बीजेपी को हराकर रहेंगे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में फार्मा कंपनी के ठिकानों पर आईटी की रेड, 4 करोड़ रुपये जब्त