ETV Bharat / state

हरियाणा में चुनाव को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान, बोले- राज्य में कांग्रेस अकेले लड़ेगी चुनाव

Deepender Hooda on Haryana Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है. ऐसे में राजनीतिक नेता बड़े बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी और बीजेपी-जेजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. खबर में विस्तार से जानें पूरा मामला

Deepender Hooda on Haryana elections 2024
Deepender Hooda on Haryana elections 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 18, 2023, 11:07 PM IST

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान

सिरसा: हरियाणा में आने वाले साल में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक जंग तेज हो गई है. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी का दौर भी जारी है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन हुआ है. लेकिन हरियाणा की स्थिति अलग है. इंडिया गठबंधन की सदस्य आम आदमी पार्टी जरूर है लेकिन हरियाणा में अलग से चुनाव लड़ेंगे.

'हरियाणा में AAP का कोई अस्तित्व नहीं'. आपको बता दें कि आप नेता अशोक तंवर ने पिछले दिनों तीन राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की करारी के पिछले कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ने की वजह बताई थी. जिस पर अब दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी का वजूद जरूर है और हो सकता है कि दोनों राज्यों में लोकसभा चुनाव गठबंधन में लडे. राज्यसभा सांसद आज सिरसा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

बीजेपी-जेजेपी पर साधा निशाना: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में 9 साल की उपलब्धियां गिना रही है. लेकिन 9 साल में सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं करवाया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है. परिवर्तन 2024 में भूपेंद्र हुड्डा और उदय भान के नेतृत्व में होगा. उन्होने कहा कि हरियाणा में भाजपा और जजपा ने प्रदेश की जनता को लूटने के लिए गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा ने अघोषित एक नया समझौता और शुरू किया है. अपना समझौता तोड़ने का समझौता कर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने के मकसद से गठबंधन शुरू किया है. लेकिन इस बार प्रदेश की जनता इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस को समर्थन देकर भाजपा-जजपा को सबक सिखाएगी.

बीजेपी-जेजेपी पर दीपेंद्र हुड्डा का निशाना

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में जहरीली शराब से मौतों के मामले में विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा, विज ने कहा-आरोपियों पर हुआ एक्शन, एक आरोपी का कांग्रेस पार्टी से नाता

ये भी पढ़ें: नीलम के समर्थन में हरियाणा-पंजाब के किसान संगठन, जींद में की महापंचायत, बोले- इस तरह से हक मांगना युवाओं का शौक नहीं मजबूरी है

हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान

सिरसा: हरियाणा में आने वाले साल में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक जंग तेज हो गई है. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी का दौर भी जारी है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन हुआ है. लेकिन हरियाणा की स्थिति अलग है. इंडिया गठबंधन की सदस्य आम आदमी पार्टी जरूर है लेकिन हरियाणा में अलग से चुनाव लड़ेंगे.

'हरियाणा में AAP का कोई अस्तित्व नहीं'. आपको बता दें कि आप नेता अशोक तंवर ने पिछले दिनों तीन राज्यों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की करारी के पिछले कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ने की वजह बताई थी. जिस पर अब दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी का वजूद जरूर है और हो सकता है कि दोनों राज्यों में लोकसभा चुनाव गठबंधन में लडे. राज्यसभा सांसद आज सिरसा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

बीजेपी-जेजेपी पर साधा निशाना: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा में 9 साल की उपलब्धियां गिना रही है. लेकिन 9 साल में सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं करवाया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता परिवर्तन चाहती है. परिवर्तन 2024 में भूपेंद्र हुड्डा और उदय भान के नेतृत्व में होगा. उन्होने कहा कि हरियाणा में भाजपा और जजपा ने प्रदेश की जनता को लूटने के लिए गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा और जजपा ने अघोषित एक नया समझौता और शुरू किया है. अपना समझौता तोड़ने का समझौता कर लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने के मकसद से गठबंधन शुरू किया है. लेकिन इस बार प्रदेश की जनता इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस को समर्थन देकर भाजपा-जजपा को सबक सिखाएगी.

बीजेपी-जेजेपी पर दीपेंद्र हुड्डा का निशाना

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में जहरीली शराब से मौतों के मामले में विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा, विज ने कहा-आरोपियों पर हुआ एक्शन, एक आरोपी का कांग्रेस पार्टी से नाता

ये भी पढ़ें: नीलम के समर्थन में हरियाणा-पंजाब के किसान संगठन, जींद में की महापंचायत, बोले- इस तरह से हक मांगना युवाओं का शौक नहीं मजबूरी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.