ETV Bharat / state

सिरसा में वेतन को लेकर कंप्यूटर लैब सहायकों ने किया प्रदर्शन - सिरसा लघु सचिवालय पर प्रदर्शन

जून महीने के वेतन की कटौती के खिलाफ सिरसा में कंप्यूटर लैब सहायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उनका कहना है कि जब वो जून महीने में काम कर रहे हैं तो उनको वेतन क्यों नहीं दिया जा रहा.

computer lap helper protest for salary in sirsa
सिरसा लघु सचिवालय
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:30 PM IST

सिरसा: प्रदेश में इस समय प्रदर्शनों का दौर जारी है. कहीं पीटीआई टीचर्स प्रदर्शन कर रहे हैं, कहीं क्लर्क अभ्यर्थी तो कहीं हरियाणा राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. कोरोना के समय में इनका प्रदर्शन सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा सकता है लेकिन फिर भी सरकार इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

सिरसा में कंप्यूटर लैब सहायक प्रदर्शन

सिरसा लघु सचिवालय में कंप्यूटर लैब सहायकों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन हरियाणा राजकीय कंप्यूटर सहायक संघ के बैनर तले किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे लोग अपना आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

सिरसा लघु सचिवालय के बाहर कंप्यूटर लैब सहायकों ने किया प्रदर्शन

इस बारे में बात करते हुए हरियाणा राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें जून महीने का वेतन ना देने बात कही गई है. उन्होंने कहा कि वे लोग जून महीने में भी अपना काम रहे हैं, लेकिन उनको जून महीने का वेतन नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-अगले दो दिन में हरियाणा पहुंच सकता है मानसून, होगी झमाझम बारिश

सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने बताया कि इसी मांग को लेकर उन्होंने अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने सरकार से पूरा वेतन देने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे.

सिरसा: प्रदेश में इस समय प्रदर्शनों का दौर जारी है. कहीं पीटीआई टीचर्स प्रदर्शन कर रहे हैं, कहीं क्लर्क अभ्यर्थी तो कहीं हरियाणा राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. कोरोना के समय में इनका प्रदर्शन सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा सकता है लेकिन फिर भी सरकार इनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

सिरसा में कंप्यूटर लैब सहायक प्रदर्शन

सिरसा लघु सचिवालय में कंप्यूटर लैब सहायकों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन हरियाणा राजकीय कंप्यूटर सहायक संघ के बैनर तले किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वे लोग अपना आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

सिरसा लघु सचिवालय के बाहर कंप्यूटर लैब सहायकों ने किया प्रदर्शन

इस बारे में बात करते हुए हरियाणा राजकीय कंप्यूटर लैब सहायक संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनके विभाग ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें जून महीने का वेतन ना देने बात कही गई है. उन्होंने कहा कि वे लोग जून महीने में भी अपना काम रहे हैं, लेकिन उनको जून महीने का वेतन नहीं दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-अगले दो दिन में हरियाणा पहुंच सकता है मानसून, होगी झमाझम बारिश

सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने बताया कि इसी मांग को लेकर उन्होंने अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने सरकार से पूरा वेतन देने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.