सिरसा: हरियाणा में बीजेपी के 75 से अधिक विधानसभा सीटें जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीएम मनोहर लाल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और प्रत्याशियों के लिए भारी जनसमर्थन जुटाने की कोशिश में लगे हैं. इसी कड़ी में आज मनोहर लाल आज इनेलो के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश करेंगे.
सीएम मनोहर लाल की चुनावी जनसभाएं
पूरे दिन में सीएम मनोहर लाल आज 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम की पहली जनसभा सफीदों में बीजेपी प्रत्याशी बच्चन सिंह आर्य के समर्थन में होगी. उसके बाद सीएम नरवाना पहुंचेंगे और प्रत्याशी संतोष दानौदा के पक्ष में माहौल बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: कहां गया 'आधी आबादी' का हक? 30 विधानसभा सीट पर नहीं एक भी महिला उम्मीदवार
इन दोनों जनसभाओं को सम्बोधित करने के बाद मुख्यमंत्री कैथल के राजौंद गांव में जाएंगे और कलायत प्रत्याशी कमलेश ढांडा के पक्ष में जनसभा करेंगे. इसके बाद सीएम फतेहाबाद जाएंगे और वहां बीजेपी प्रत्याशी टूडाराम बिश्नोई के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगे. सीएम की छठी और अंतिम जनसभा सिरसा में होगी.
- सफीदों में 10.30 बजे सीएम की जनसभा
- नरवाना में 12 बजे होगी सीएम की जनसभा
- कैथल के राजौंद गांव में 2 बजे सीएम की चुनावी रैली
- फतेहाबाद में सीएम 4 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
- सिरसा में रात 8 बजे सीएम मनोहर लाल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
इनेलो के घर में सेंध लगाने की कोशिश
आपको बता दें कि सिरसा जिले में हरियाणा विधानसभा चुनाव रोचक मूड में आ गया है. सिरसा इनेलो का ही गढ़ माना जाता रहा है. यहां की पांचों विधानसभा सीटों पर अभी फिलहाल इनेलो का ही कब्जा है, लेकिन भाजपा की मजबूती से इस बार 2019 के विधानसभा चुनाव में इनेलो का गढ़ ढहाने की कगार पर पहुंच चुका है. इनेलो के दो विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया और अब कमल खिलाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं.