सिरसा: प्रदेश सरकार द्वारा जन-जन तक पहुंचने के अपने प्रयास को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं और प्रदेश के गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री तीन दिन के लिए सिरसा दौरे पर रहेंगे और लोगों की समस्याएं सुनकर मोके पर ही उनका निपटारा करेंगे. ये जानकारी आज प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत में दी.
उन्होंने बताया कि आने वाली 13 से 15 मई तक का कार्यक्रम बन रहा है. बिजली मंत्री आज अपने सिरसा निवास पर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे थे. कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोगों से मुलाकात करेंगे और अपने पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. वहीं, लोगों की मांग के मुताबिक बड़ी सौगात की घोषणा भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में किसानों की महापंचायत: 8 मई को दिल्ली कूच का ऐलान, इन मुद्दों पर करेंगे 'हल्ला बोल'
साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से जो फसलें खराब हुई थी. उसका मुआवजा मई माह में मिल जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आने वाले महीने में गर्मी ज्यादा बढ़ जाएगी, लेकिन गर्मी के महीनों में लोगों को किसी भी तरह से कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं, अगले साल होने वाले लोकसभा को लेकर कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.