सिरसा: जिले में नशा तस्करों के हौंसले बुलंद है, आए दिन पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के बावजूद नशा तस्करी पर लगाम नहीं लगाई जा रही है. ताजा मामला शहर के ऑटो मार्किट से सामने आया है जहां नशीली पदार्थों की तस्करी जोरों पर चल रही है.
ये भी पढ़ें: सिरसा: एंटी नारकोटिक सेल ने नशीली गोलियों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
शनिवार को पुलिस ने ऑटो मार्किट में एक केंटर में से 9 किलो डोडा पोस्त बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान फतेहाबाद निवासी राजेन्द्र कुमार और अश्विनी कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशीले पदार्थों के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार शनिवार को सीआईए टीम को गुप्त सूचना मिली थी की ऑटो मार्किट में केंटर में छुपाकर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने एक केंटर की तलाशी ली तो उसमें से 9 कोलिग्राम डोडापोस्त मिला. जिसके बाद पुलिस ने केंटर में मौजूद राजेन्द्र कुमार और अश्विनी कुमार को गिरफ्तार कर केंटर को भी जप्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: कोर्ट ने लहान तस्करी के आरोपी को सुनाई 1 साल की सजा
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकी ये पता लगाया जा सके की इन आरोपियों के साथ और कितने लोग जुड़े हुए हैं.