ETV Bharat / state

छात्रा के मुंह पर कालिख पोतने का मामला, बाल संरक्षण आयोग ने स्कूल पर उठाए सवाल - Sexual abuse of female students by teachers in Sirsa

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा सिरसा पहुंच, आदमपुर खंड के सरकारी स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़, यौन शोषण और हिसार स्थित निजी स्कूल की छात्रा के मुंख पर कालिख पोतने के मामले में संज्ञान लिया. वहीं अधिकारियों और अन्य संस्थाओ के अधिकारियों के साथ बैठक की.

Child Rights Protection Commission chairperson Jyoti Benda reached Sirsa
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा पहुंची सिरसा
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 11:30 PM IST

सिरसा: हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने आदमपुर खंड के सरकारी स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़, यौन शोषण और हिसार स्थित निजी स्कूल की छात्राओं के मुंह पर कालिख पोतने के मामले पर संज्ञान लेते हुए आदमपुर के सरकारी स्कूल का दौरा किया और अधिकारियों व अन्य संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की.

शिक्षा विभाग और स्कूल स्टाफ के खिलाफ की जाएगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने आश्चर्य व अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आदमपुर खंड के सरकारी स्कूल में न तो पॉक्सो कमेटी बनी हुई है, ना कैमरे लगे हुए हैं, ना महिला शोषण रोकथाम कमेटी बनी हुई है और ना ही एसएमसी का कोई रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही के लिए शिक्षा विभाग और स्कूल स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा.

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा पहुंची सिरसा

इसे भी पढ़ें: अब पार्क नहीं सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे, बिना डॉक्यूमेंट्स के मिलेगा दाखिला

वैधानिक संस्था को छोड़ किसी को भी नहीं स्कूली छात्राओं से सवाल-जवाब की अनुमति
चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने स्कूल स्टॉफ और पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वैधानिक और अधिकृत संस्था के अलावा किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को स्कूली छात्राओं से सवाल-जवाब कर उन्हें परेशान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हिसार के दोनों मामलों में जरूरत पड़ने पर बच्चों की काउंसलिंग के लिए राजकीय विद्यालय की काउंसलर पूजा को नियुक्त किया गया है.

छात्राओं के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में लिया संज्ञान
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने निजी स्कूल में छात्राओं के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी.

चेयरपर्सन बेंदा ने हैरानी जताई कि जिला में चल रहे स्कूल का रिकॉर्ड ही शिक्षा विभाग के पास नहीं है. इससे भी बढ़कर छठी से दसवीं कक्षा तक के बच्चों की संख्या के प्रति शिक्षा विभाग का अनभिज्ञ होना और भी अधिक गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पिछले लगभग 15 दिन से रुकी हुई है और शिक्षा विभाग द्वारा उनकी पढ़ाई पुनः शुरू करवाने के लिए कोई ठोस प्रयास किए गए. यह शिक्षा का अधिकार का हनन है और वास्तव में बहुत गंभीर मामला है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई पुनः शुरू करवाने के विकल्प और इस मामले पर विचार के लिए वह कल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिलेंगी.

सिरसा: हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने आदमपुर खंड के सरकारी स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़, यौन शोषण और हिसार स्थित निजी स्कूल की छात्राओं के मुंह पर कालिख पोतने के मामले पर संज्ञान लेते हुए आदमपुर के सरकारी स्कूल का दौरा किया और अधिकारियों व अन्य संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की.

शिक्षा विभाग और स्कूल स्टाफ के खिलाफ की जाएगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने आश्चर्य व अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आदमपुर खंड के सरकारी स्कूल में न तो पॉक्सो कमेटी बनी हुई है, ना कैमरे लगे हुए हैं, ना महिला शोषण रोकथाम कमेटी बनी हुई है और ना ही एसएमसी का कोई रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही के लिए शिक्षा विभाग और स्कूल स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा.

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा पहुंची सिरसा

इसे भी पढ़ें: अब पार्क नहीं सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे बच्चे, बिना डॉक्यूमेंट्स के मिलेगा दाखिला

वैधानिक संस्था को छोड़ किसी को भी नहीं स्कूली छात्राओं से सवाल-जवाब की अनुमति
चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने स्कूल स्टॉफ और पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वैधानिक और अधिकृत संस्था के अलावा किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को स्कूली छात्राओं से सवाल-जवाब कर उन्हें परेशान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हिसार के दोनों मामलों में जरूरत पड़ने पर बच्चों की काउंसलिंग के लिए राजकीय विद्यालय की काउंसलर पूजा को नियुक्त किया गया है.

छात्राओं के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में लिया संज्ञान
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने निजी स्कूल में छात्राओं के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी.

चेयरपर्सन बेंदा ने हैरानी जताई कि जिला में चल रहे स्कूल का रिकॉर्ड ही शिक्षा विभाग के पास नहीं है. इससे भी बढ़कर छठी से दसवीं कक्षा तक के बच्चों की संख्या के प्रति शिक्षा विभाग का अनभिज्ञ होना और भी अधिक गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पिछले लगभग 15 दिन से रुकी हुई है और शिक्षा विभाग द्वारा उनकी पढ़ाई पुनः शुरू करवाने के लिए कोई ठोस प्रयास किए गए. यह शिक्षा का अधिकार का हनन है और वास्तव में बहुत गंभीर मामला है. इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई पुनः शुरू करवाने के विकल्प और इस मामले पर विचार के लिए वह कल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिलेंगी.

Intro:हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने आदमपुर खंड के सरकारी स्कूल में शिक्षकों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ व यौन शोषण तथा हिसार स्थित निजी स्कूल की छात्राओं के मुंह पर कालिख पोतने के मामले पर संज्ञान लेते हुए आदमपुर के सरकारी स्कूल का दौरा किया और अधिकारियों व अन्य संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की।

चेयरपर्सन ज्योति बेंदा ने इस बात पर आश्चर्य व अप्रसन्नता व्यक्त की है कि स्कूल में न तो पॉक्सो कमेटी बनी हुई है, ना कैमरे लगे हुए हैं, ना महिला शोषण रोकथाम कमेटी बनी हुई है और ना ही एस एम सी का कोई रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही के लिए शिक्षा विभाग व स्कूल स्टाफ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। स्कूल स्टाफ व पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वैधानिक व अधिकृत संस्था के अलावा किसी अन्य व्यक्ति या संस्था को स्कूली छात्राओं से सवाल-जवाब कर उन्हें परेशान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हिसार के दोनों मामलों में जरूरत पड़ने पर बच्चों की काउंसलिंग के लिए राजकीय विद्यालय की काउंसलर पूजा को नियुक्त किया गया है।




Body:ज्योति बेंदा ने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों तथा जेजे बोर्ड व बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने यहां के एक निजी स्कूल में छात्राओं के चेहरे पर कालिख पोतने के मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निजी स्कूल के बच्चों को एक अन्य स्कूल के पहचान पत्र जारी किए गए हैं और घटना में शामिल स्कूल के नाम से किसी बच्चे का पंजीकरण नहीं करवाया गया है। इस स्कूल में कक्षा एक से पांचवीं तक 140 बच्चों का होना जानकारी में आया है। चेयरपर्सन बेंदा ने इस पर हैरानी जताई कि जिला में चल रहे स्कूल का रिकॉर्ड ही शिक्षा विभाग के पास नहीं है इससे भी बढ़कर छठी से दसवीं कक्षा तक के बच्चों की संख्या के प्रति शिक्षा विभाग का अनभिज्ञ होना और भी अधिक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई पिछले लगभग 15 दिन से रुकी हुई है और शिक्षा विभाग द्वारा उनकी पढ़ाई पुनः शुरू करवाने के लिए कोई ठोस प्रयास किए गए नहीं दिख रहे। यह शिक्षा का अधिकार का हनन है और वास्तव में बहुत गंभीर मामला है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों की पढ़ाई पुनः शुरू करवाने के विकल्प व इस मामले पर विचार के लिए वह कल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिलेंगी।

बाइट - ज्योति बेंदा, चेयरपर्सन हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.