सिरसा: जिले के रोड़ी बाजार में बनी सेन्ट्रल पार्किंग को अब हटा दिया गया है. दुकानदारों द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद बुधवार सुबह जिला प्रशासन ने सेन्ट्रल पार्किंग को हटा कर दोबारा वैसी ही पार्किंग की व्यवस्था कर दी है.
दुकानदारों का कहना है कि सेन्ट्रल पार्किंग की वजह से उन्हें दिक्कत होती थी. इस वजह से हमने प्रशासन से अनुरोध किया था, जिसके चलते प्रशासन ने सेन्ट्रल पार्किंग को हटा दिया है.
दरअसल शहर में पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन ने बाजारों के बीचो-बीच सफेद पट्टियां लगाकर पार्किंग की व्यवस्था की थी. शहर के रोड़ी सदर बाजार में ऐसी व्यवस्था की गई थी, लेकिन बुधवार सुबह सिरसा के रोड़ी बाजार से पार्किंग को हटा दिया है.
ये भी पढ़ेंः सिरसा का बदहाल सरकारी स्कूल, अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे छात्र
दुकानदारों का कहना था कि सेन्ट्रल पार्किंग की वजह से उन्हें बहुत ज्यादा समस्याएं आ रही थी. इस वजह से दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसी के चलते हमने प्रशासन से सेन्ट्रल पार्किंग को हटा कर पहले जैसी व्यवस्था करने की गुहार लगाई थी.