सिरसा: एक बार फिर सिरसा में पराली के कारण स्मॉग का कहर देखने को मिल रहा है. बुधवार देर शाम को शहर व गांव के कुछ इलाकों में धुंए की चादर फैल गई. हालांकि 6 और 7 नवंबर को हुई बारिश से स्मॉग से जिले को पूरी तरह छंट गया था. लेकिन पिछले दो दिनों में एक बार फिर से स्मॉग में बढ़ोतरी हो गई है.
सिरसा में पराली जलाने के 343 केस
कृषि विभाग के उप निदेशक बाबू लाल ने बताया कि पूरे हरियाणा की तरह सिरसा में भी कई किसान अब भी पराली जला रहे हैं. अभी तक जिले से पराली जलाने के 343 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं सिरसा प्रशासन ने भी पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करने शुरू कर दिए हैं. प्रशासन की ओर से 34 किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:ग्लोबल हियरिंग एंबेसडर ब्रेट ली पहुंचे करनाल, बोले- सभी को सुनने का है अधिकार
किसानों पर 4 लाख से ऊपर का जुर्माना
उन्होंने आगे बताया कि अब तक 155 किसानों पर 4 लाख 22 हजार का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है और सभी गांवों में फ्लाइंग टीमों को भी मुश्तैद किया गया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिले में पिछले साल के मुकाबले अभी तक 60 प्रतिशत कम शिकायतें मिली हैं
ये भी पढ़ें:सीएम आवास पर विधायकों का डिनर, हुई सिर्फ राम-राम: सीमा त्रिखा