सिरसा: जिले में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सिरसा जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन ने शहर में सभी मुख्य जगहों पर सीसीटीवी लगवाए हैं. जिसका कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बनाया गया है. शुक्रवार को हरियाणा के बिजली और जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहंचकर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया.
इस संबंध में बिजली व जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि सीसीटीवी की मदद से सिरसा पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में बहुत सहायता मिलेगी. वहीं अब रेड लाइटों पर लगे कैमरे से नियमों का पालन ना करने वाले वाहनों के चालान काटे जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि शहर में करीब 1500 कैमरे लगाए गए हैं.
रणजीत चौटाला ने कहा कि आज घर घर में सीसीटीवी लगे हुए हैं. समय के अनुसार टेक्नोलॉजी बढ़ रही है. तो ये भी जरूरी है कि शहर को सुरक्षित रखने में पुलिस भी तैयार रहे. वहीं चौटाला ने सभी राज्यवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि दीपावली का त्योहार खुशियों का त्योहार है. हम सभी लोगों को खुशी के साथ इस त्योहार को मनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: NH-1 पर हुआ सड़क हादसा, संदीप सिंह ने काफिला रुकवाकर की घायलों की मदद