ETV Bharat / state

सोनाली फोगाट की मौत मामले पर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, CBI जांच के लिए परिवार लिखकर दे

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या की जांच सीबीआई से कराने के मामले में केंद्रीय मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि अगर परिवार वाले लिखकर देते हैं तो इसकी जांच सीबीआई से कराई जाएगा.

Sonali Phogat Death
CBI जांच के लिए परिवार लिखकर दे
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 7:54 PM IST

सिरसा: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट हत्या मामले (sonali phogat murder) की जांच सीबीआई से कराने के मामले में कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी रणजीत सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यदि परिवार लिख कर देता है तो सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच सीबीआई से करवाई जा (Sonali Phogat Death) सकती है. वहीं रणजीत सिंह ने कांग्रेस संगठन चुनाव टाले जाने और राहुल गांधी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से मना करने पर कहा है कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक साल या इससे ज्यादा लोकसभा चुनाव तक ही है, इसके बाद कांग्रेस देश से गई.

बता दें कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग (CBI Investigated on Sonali Phogat case) की थी. उनकी इस मांग पर चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कह दिया है कि यदि परिवार चाहेगा तो मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी. वहीं कांग्रेस के संगठन चुनाव टाले जाने पर रणजीत सिंह ने कहा कि वैसे इस बारे में हुड्डा साहब और कुमारी शैलजा बेहतर बता सकते हैं, बाकी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए.

CBI जांच के लिए परिवार लिखकर दे

इनेलो नेता अभय चौटाला और उनके बेटे अर्जुन चौटाला की रनिया विधानसभा में गतिविधियों को बढ़ाने के सवाल पर चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि बच्चे हैं, घूम रहे हैं, मैं भी 20 साल घूमता रहा लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पहले मैं घूम रहा था अब ये घूम रहे हैं. रनिया में थाना इंचार्ज के राजनीतिक दबाव में काम करने के सवाल पर रणजीत सिंह चौटाला ने इसे बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. यदि कोई थाना इंचार्ज ऐसे चलता है तो होम मिनिस्टर विज साहब उसका एक मिनिट में इलाज कर देते हैं.

यह भी पढ़ें-Sonali Phogat Cremation सोनाली फोगाट का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि

सिरसा: बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट हत्या मामले (sonali phogat murder) की जांच सीबीआई से कराने के मामले में कैबिनेट मिनिस्टर चौधरी रणजीत सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यदि परिवार लिख कर देता है तो सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच सीबीआई से करवाई जा (Sonali Phogat Death) सकती है. वहीं रणजीत सिंह ने कांग्रेस संगठन चुनाव टाले जाने और राहुल गांधी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने से मना करने पर कहा है कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक साल या इससे ज्यादा लोकसभा चुनाव तक ही है, इसके बाद कांग्रेस देश से गई.

बता दें कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग (CBI Investigated on Sonali Phogat case) की थी. उनकी इस मांग पर चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कह दिया है कि यदि परिवार चाहेगा तो मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी. वहीं कांग्रेस के संगठन चुनाव टाले जाने पर रणजीत सिंह ने कहा कि वैसे इस बारे में हुड्डा साहब और कुमारी शैलजा बेहतर बता सकते हैं, बाकी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर चले गए.

CBI जांच के लिए परिवार लिखकर दे

इनेलो नेता अभय चौटाला और उनके बेटे अर्जुन चौटाला की रनिया विधानसभा में गतिविधियों को बढ़ाने के सवाल पर चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि बच्चे हैं, घूम रहे हैं, मैं भी 20 साल घूमता रहा लेकिन कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पहले मैं घूम रहा था अब ये घूम रहे हैं. रनिया में थाना इंचार्ज के राजनीतिक दबाव में काम करने के सवाल पर रणजीत सिंह चौटाला ने इसे बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. यदि कोई थाना इंचार्ज ऐसे चलता है तो होम मिनिस्टर विज साहब उसका एक मिनिट में इलाज कर देते हैं.

यह भी पढ़ें-Sonali Phogat Cremation सोनाली फोगाट का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि

Last Updated : Aug 26, 2022, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.