सिरसा: वार्ड नं. 29 में होने वाले उपचुनाव के लिए जनता भवन के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी की सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल ने शिरकत की. बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अंजलि मेहता को उम्मीदवार घोषित किया है.
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज की बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही उम्मीदवार के साथ भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की गई.
ये भी पढे़ं- BJP से समर्थन वापस लेना समस्या का हल नहीं- निशान सिंह
किसान आंदोलन को लेकर सुनीता दुग्गल ने कहा कि हरियाणा के सभी मंत्री, विधायक और सांसदों ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा.
सांसद ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने किसानों की समस्या को सुना और समझा है. पीएम ने आश्वासन दिया है कि ना तो एमएसपी खत्म होगी और ना ही मंडी व्यवस्था खत्म की जाएगी.